झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बलरामपुर मे वन भूमि से चल रहा है अबैध वसूली का गोरख धंधा

सराइकेला। सराइकेला खरस्वा जिला अंतर्गत गम्हरिया बलरामपुर मे वन भूमि पर गरीब गुरबा परिवार अपना घर बनाकर अपना जीवन निर्बाह कर रहे हैँ,वर्षो से उक्त जमीन पर घर बनाकर रहने वालों से अबैध वसूली के लिए दबँग किस्म के लोग द्वारा डराया धमकाया जा रहा है,और बन विभाग के द्वारा बस्ती उजारने की धमकी दिया जा रहा है, जिसकि शिकायत ममता देवी के द्वारा थाना मे किया गया है,आज जितने भी सरकारी जमीन वन विभाग की जमीन पर कब्जा हुआ है उनका मुख्य जिम्मेबार संबंधित थाना और वन विभाग है,और कुछ पत्रकार की भी शामिल होने की बु आरही है,नही तो इस गंभीर मुद्दे को क्यों नही उजागर किया गया, आज कथित् आरोपि सन्नी सिंह के समर्थन मे आगे आयी महिला सुमित्रा पांडा और सबिता राय कोंग्रेस कमिटी जमशेदपुर से जुड़ी हुई है और पदाधिकारी है,सवाल है की ये महिला कब कोंग्रेस को त्याग पत्र दिया और कब से दुर्गा सोरेन सेना मे पदास्थापित है ये गहरी जाँच की विष्य है जब बलरामपुर की महिला ममता देवी ने सन्नी सिंह के बारे मे गम्हरिया थाना मे शिकायत की तब एक महिला के बयान की जाँच थाना द्वारा शीघ्र किया जाना चाहिए,लेकिन यंहा ऐसा नही हुआ,मामला को उलझाने का प्रयास सफल देखा जा रहा है,कोंग्रेस की पदास्थापित ये महिला ने एस पी सराइकेला को आवेदन देकर अपनी सुरछा की मांग कर रही है,ये जाँच की विष्य है,की किसी मामले मे सजायापता गणेश प्रमाणिक पेटू प्रमाणिक से इस महिला की क्या दुश्मनी है,जब वन विभाग की जमीन बिक्री का मामला अख़बार मे प्रकाशित हुआ तो झारखण्ड वाणी पत्रकार इसकी संज्ञान ली और जाँच करने पहुंचा बस्ती के कय लोगों से पूछ ताछ की पूछने पर ये पता चला की ये गरीब लोग खाली जगह देखकर अपना निवास स्थल बना डाला जो विभाग और प्रसासन की अनदेखा का नतीजा है या उनकी निजी स्वार्थवश ये जाँच की विष्य है,जाँच के उपरान्त जमीन बिक्री मामले मे किसी भी ब्यक्ति का नाम का उजागर नही किया गया,अख़बार मे खुनी संघर्ष का भी जिक्र किया गया है, जिला प्रसासन से इस विसय पर भी जाँच किया जाना चाहिए की जब सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा किया गया है तो खुनी संघर्ष की कंहा से बात आयी,क्या डेढ़ लाख नही दिये जाने के कारण खुनी संघर्ष की संभावना है या पत्रकार की दिमागी उपज है जो ऐसा बयान लिख कर प्रसासन को परेसान् करने का मकसद है वो किसी की बपौती जमीन नही है जो खुनी संघर्ष की संभावना है ये भी जाँच की विसय है जिला प्रसासन शीघ्र संज्ञान ले।

 

रपट जगन्नाथ मिश्रा