झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिहार प्रदेश पान कृषक संघ द्वारा बिहार सरकार से पान कृषकों की समस्यायों के समाधान हेतु मांग किया- सुभाष चंद्र चौरसिया

बिहार प्रदेश पान कृषक संघ द्वारा बिहार सरकार से पान कृषकों की समस्यायों के समाधान हेतु मांग किया- सुभाष चंद्र चौरसिया बिहार – बिहार प्रदेश के 17 जिलों में पान की खेती होती है जिससे लाखों परिवार का जीविकोपार्जन होता है पान को कृषि का दर्जा नहीं रहने से प्रकृति आपदायों से हुए पान क्षति मुआवजा नहीं मिलता है और न तो फसल का बीमा होता है और न किसान क्रेडिट कार्ड ही मिलता है। नतीजतन किसान आर्थिक बदहाली के शिकार होकर पलायन को मजबूर हो जाते हैं चौरसिया समाज के आबादी का 70 प्रतिशत पान कृषक परिवार से हैं। राजनीतिक शून्यता के कारण पान कृषक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दर दर का ठोकर खाते रहते हैं अतः श्री चौरसिया ने प्रेस के माध्यम से बिहार सरकार से मांग की है कि पान को कृषि का दर्जा दिया जाय। पान विकास सलाहकार बोर्ड का गठन किया जाय पान विकास सलाहकार बोर्ड का गठन किया जाय उक्त जानकारी सुभाष चंद्र प्रसाद चौरसिया महासचिव बिहार प्रदेश पान कृषक संघ ने दी है