झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिहार में नाइट कर्फ्यू, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद, सिनेमा पर भी ताले

बिहार में नाइट कर्फ्यू, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद, सिनेमा पर भी ताले
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की अध्यक्षता में की गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया है।आपको बता दें कि राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा, जो रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। नाइट कर्फ्यू लागू करने के अलावे राज्य के सभी जिम, मॉल और पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

1आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानें 8 बजे तक खुली रहेंगी.2. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.3. कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं के स्कूल और सभी कॉलेज पचास  प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.हालांकि ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे.4. क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे.5. कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के कोचिंग क्लास 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.6. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे. किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.7. सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे, केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे.8. सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे.9. रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे.10. शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी.11. सभी राजनीतिक, सामुदायिक, सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी. लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.12. शॉपिंग मॉल पूर्णतः बंद रहेंगे.