झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिहार जाने वाली ट्रेनों-बसों में सीटें फुल

  • यात्री कर रहे लापरवाही, न मास्क न दो गज की दूरी; कई बसों में लगाया टेबल, ओडिशा के लिए 7 बसें

जमशेदपुर। 19 नवंबर तक शहर से बिहार के लिए जाने वाली लंबी दूरी की बसों में ‘नो रूम’ है। छठ पूजा में शामिल होने के लिए शहर और आस-पास के लोग काफी संख्या में गांव जाते हैं। भूइयांडीह स्थित जय प्रकाश नारायण बस टर्मिनल से इन दिनों करीब 70 बसें बिहार के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हो रही हैं। बस की सीट के अलावा स्लीपर की शत प्रतिशत बुकिंग हो रही है। आज कुछ स्थानों के लिए बस में टेबल पर बैठकर यात्री यात्रा करने के लिए विवश हैं। जिन यात्रियों ने एडवांस बुकिंग नहीं कराई है उन्हें बस की टिकट की बुकिंग करने वाले एजेंटों निर्धारित किराए से ज्यादा राशि की वसूली कर रहे हैं। यह वसूली मनपंसद सीट देने के लिए हो रही है। जमशेदपुर बस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक उपेंद्र शर्मा ने कहा- 17-18 नवंबर तक बिहार जाने वाली सभी बसों की सीट की बुकिंग शत प्रतिशत हो गई है।

19 नवंबर को कुछ बसों में दो-तीन फीसदी ही खाली है, इसकी बुकिंग भी मंगलवार तक हो जाएगी। दूसरी ओर शंकर पार्वती बस के प्रबंधक प्रफुल्ल पांडे ने कहा- ओडिशा के भुनेश्वर से फिलहाल सात बसों का परिचालन हो रहा है। इसके लिए अलावा ओडिशा के किसी अन्य शहर के लिए रात्रि बस सेवा अभी तक शुरू नहीं हुई है। भुनेश्वर की ओर से जाने वाले बस में अपेक्षाकृत कम यात्री मिल रहे हैं। चाईबासा के टाटानगर होकर कोलकाता जाने वाली बस हर दिन हाउस फुल जा रही है। लॉकडाउन के पहले जब ट्रेनों का परिचालन सामान्य तरीके से होता था तब इस बस में यात्रियों को टोटा था और बस संचालक लगेज की ढुलाई कर भरपाई करते थे। अभी यह बस हर रोज हाउस फुल हो रही है। यह बस जमशेदपुर शाम 8.30 में चाईबासा से आती है, रात नौ बजे कोलकाता के लिए रवाना होती है।