झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत छोटापारूलिया ग्राम पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत छोटापारूलिया ग्राम पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीस सुत्री अध्यक्ष असित कुमार मिश्र के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें अलग-अलग विभागवार स्टॉल लगाया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री फुलो झानों योजना के तहत 03 महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया, आपूर्ति विभाग की ओर से 21 लोगों को धोती-साड़ी वितरण किया गया एवं 17 लोगों को नया ग्रीन कार्ड वितरण किया गया। साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत 22 लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। मनरेगा के तहत 10 मजदुरों को जॉब कार्ड वितरण किया गया। साथ ही 20 असहाय, बृद्धा आदि को कम्बल वितरण किया गया।
साथ ही शिविर में पशुपालन विभाग की ओर से 25 किसानों को पशु हेतु दवा उपलब्ध कराया गया एवं 105 किसानों ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत आवेदन दिया। बाल विकास परियोजना की ओर से सावित्रीवाई फुले किशोरी योजना के तहत 150 आवेदन प्राप्त हुआ एवं 38 बच्चों का वजन एवं ऊंचाई जाँच किया गया। कृषि विभाग की ओर से केसीसी हेतु 27 आवेदन प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 32 लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया गया सर्वजन पेंशन हेतु 23 आवेदन प्राप्त हुआ। श्रम विभाग के तहत ई-श्रम कार्ड हेतु 87 आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी जितराय मुर्मू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, राजस्व कर्मचारी, सभी विभाग के कर्मचारी, पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास एवं पंचायत राज) ग्रामीण आदि उपस्थित थे
*=============================*