झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार द्वितीय चरण

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार द्वितीय चरण

पटमदा प्रखंड के लक्षीपुर पंचायत भवन में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाए गए।दूर-दराज से आये हुए ग्रामीणों को सरकार के विभिन्न विभागों के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं तत्काल समस्या का समाधान हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी चंचला कुमारी एवं अंचल अधिकारी चंद्रशेखर तिवारी की देखरेख में किया गया। शिविर में आए ग्रामीण लाभान्वित हुए, साथ ही साथ योजनाओं की ऑन स्पॉट स्वीकृति दी गई और परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया
जेएसएलपीएस अंतर्गत फूलो झानो आशीर्वाद योजना छह लाभुकों को 10-10 हजार रुपए का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया बैंक लिंकेज के तहत तीन लाभुकों के बीच कुल 12 लाख रुपए का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया
*सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 2 लाभुकों को स्वीकृत आदेश प्रदान किया गया।*
*आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाभुकों को राशन कार्ड वितरण किया गया।*
*11 लाभुकों को कंबल वितरण किया गया*
*मनरेगा अंतर्गत 10 लाभुकों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया*
*बैंकों की प्रतिनिधि द्वारा 12 बैंक खाता खोले गए*
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, प्रखंड उप प्रमुख देवी सिंह, पंचायत समिति सदस्य शामली मुर्मू, पंचायत के मुखिया कृष्णपद सिंह, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, बीस सूत्री अध्यक्ष कालीपद महतो, पंचायत में स्थित सभी ग्रामों के ग्राम प्रधान सुधीर चंद्र टुडू, अंचल अधिकारी-चंद्रशेखर तिवारी, बाल विकास पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सभी विभागों के प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
*=============================*