झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहरागोड़ा प्रखण्ड के मानुषमुड़िया लैम्पस में बीज वितरण किया गया

पेयजलापूर्ति समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वर्तमान में कार्यरत/अकार्यरत और मरम्मत कराए गए सोलर जलमीनार का दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में सभी प्रखंड द्वारा प्रतिवेदित अकार्यरत सोलर जलमीनार की कुल 267 की सूची में से आज दस का मरम्मती कराया गया वहीं दिनांक पच्चीस जून तक 82 जलमीनार का मरम्मत कराया जा चुका है। शेष अकार्यरत 175 सोलर जलमीनार का मरम्मती कर जिलेवासियों को पेयजलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है ।
*=============================*
*=============================*
बहरागोड़ा प्रखण्ड के मानुषमुड़िया लैम्पस में बीज वितरण किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहन्ती ने किया । उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के द्वारा समीक्षा के क्रम में दिये गये निर्देश एवं कृषकों के मांग पर विधायक के निर्देशानुसार आज मानुषमुड़िया लैम्पस से बीज वितरण शुरू किया गया है । इस दौरान विधायक के हाथों दस किसानों को धान बीज का वितरण किया गया। धान बीज MTU-7029 अनुदानित दर (50फीसदी) की राशि 1775 रू0 प्रति क्वींटल पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है । मौके पर मानुषमुड़िया लैम्पस के अध्यक्ष बारसा टुडू, शिव चरण हांसदा, बापी बंद, जयदेव दास, पीकु दास, पंकज भोल, बब्लु गिरी, तारक घटवारी, कान्हु सामंत, समाई मुर्मू, जनसेवक तापस दास, मंगल मुर्मू एवं आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक बासुदेव प्रसाद महतो तथा निर्मल महतो उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
झारखण्ड सरकार कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) के बीज विनिमय एवं वितरण योजनान्तर्गत बीज वितरण का कार्यक्रम की शुरूआत विगत 22.05.2021 को जमशेदपुर प्रखण्ड के गुरमा लैम्पस से की गई थी । जिले के सभी नोडल लैम्पसों से बीज वितरण का कार्य जोरशोर से करते हुए किसानों को जागरूक करने का कार्य भी प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर किया गया । सरकार के द्वारा ससमय जिला को बीज उपलब्ध कराने एवं सभी प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों के सहयोग, जनप्रतिनिधियों के सहभागिता से बीज वितरण संभव हो पाया जिससे किसानों में हर्ष का माहौल बना है। इस संबंध में कृषक मित्र के द्वारा पंचायतों में प्रचार-प्रसार किया गया। कृषि जागरूकता रथ के माध्यम से, मुद्रित पंपलेट के माध्यम से, SMS के माध्यम से बीज वितरण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ जिसके परिणाम जिले को आपूर्ति किये गये धान बीज का शत-प्रतिशत वितरण किये जाने हेतु कृषक मित्रों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। बीज प्राप्त करने के लिए JTDS एवं JSLPS के कृषक समूहों के द्वारा भी उत्साह देखा जा रहा है। सभी प्रखण्डों से किसानों के द्वारा खेती का कार्य प्रारंभ करने की सूचना है । किसानों के द्वारा धान का छींटा एवं रोपाई उन्नत तरीके से करने की सूचना प्राप्त हो रहा है । सभी प्रखण्डों में किसानों ने लैम्पस से प्राप्त धान का ससमय बोआई शुरू कर दिया है । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छी पैदावार प्राप्त होने की उम्मीद है।
*=============================*
*=============================*
झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की इकाई झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसायटी (जेटीडीएस) की ओर से नारदा पंचायत के कुंदरूकोचा गांव में आयोजित ग्रामीण संवाद कार्यक्रम में विधायक पोटका संजीव सरदार शामिल हुये। इस दौरान श्री सरदार ने जेटीडीएस के पहल पर कुंदरूकोचा गांव में श्रमदान से बनाये गये तालाब के मेढ़ में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विधायक पोटका ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का काफी महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने के लिए अक्सीजन की जरूरत होती है, जो अक्सीजन हमें वृक्ष से मुफ्त मिलता है। हमारे पृथ्वी में वृक्ष की कमी मनुष्य जीवन को संकट मे डाल सकता है, इसलिए सभी से अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में अधिकाधिक वृक्ष लगाएं और जो पृथ्वी पर वृक्ष है, उसे नष्ट नहीं करें, बल्क उसे बचायें। जेटीडीएस झारखंड सरकार का कल्याण विभाग की एक इकाई है, जो राज्य के आदिवासियों के विकास के लिए काम करती है। इस इकाई का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों को जागरूक कर स्वरोजगार से जोड़ना एवं उनके जीवनस्तर को ऊंचा उठाना है। इसके लिए जेटीडीएस क्षेत्र में काम भी कर रही है, जिसका काम आप सभी के बीच देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुंदूरकोचा में श्रमदान कर तालाब का निर्माण करना ग्रामीणों की बेहतर पहल है। यहां तालाब के लिए जगह का सही चयन किया गया है, इस तालाब में जहां सालभर पानी रहेगा, वहीं आसपास क्षेत्र का जल स्तर उपर आयेगा । उन्होंने कहा कि जेटीडीएस ग्रामीणों के बीच पारदर्शिता का साथ काम करते हुए लोगों को और भी योजनाएं से जोड़े एवं प्रयास करें कि सभी लोगों को योजना का शत प्रतिशत लाभ मिले। इस अवसर पर जेटीडीएस के डीपीएम रूस्तम अंसारी, मुखिया चंका सरदार, ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर सरदार आदि उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती रोड, पंछी बागान आदि में ट्रैक्टर/जेसीबी के द्वारा कचड़े का उठाव और साफ सफाई करवाया गया इसके साथ ही स्टेशन रोड, ग्वाला पट्टी, चौक बाजार आदि में नाली की सफाई की गई तथा सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर साफ सफाई करवाई जा रही है। साथ ही नगर परिषद के कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी के निगरानी में रानी सती मंदिर, रथ गली, बंगाली पाड़ा सफीगंज मोहल्ला, ईदगाह मैदान, मिल्लत नगर आदि क्षेत्रों में कुल 18 स्ट्रीट लाइट का मरम्मत कराया गया ।
*=============================*