झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आंध्र भक्त श्री राम मंदिर के अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा के कदमा आवास पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित शहर के कई गणमान्य लोग भी पहुंचे ,बेटी वी शारदा के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे शोक जताया

आंध्र भक्त श्री राम मंदिर के अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा के कदमा आवास पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित शहर के कई गणमान्य लोग भी पहुंचे ,बेटी वी शारदा के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे शोक जताया

जमशेदपुर:-आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर के अध्यक्ष सह जुस्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री वी डी गोपाल कृष्णा की बेटी के निधन पर कदमा स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा आज 26 जून को आयोजित की गई. जिसमें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी,जुस्को सीनियर जीएम दीपक कामत ,जुस्को यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय,जुस्को जीएम प्रणय सिन्हा, जुस्को डीजीएम राजीव बहादुर,टाटा लौंग प्रोडक्ट यूनियन अध्यक्ष बी के डिंडा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र कुमार झा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल किशोर अग्रवाल, कांग्रेस कोल्हान प्रवक्ता जम्मी भास्कर ,टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह,टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह,बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,बिस्टुपुर राम मंदिर के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, भाजमो अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, एडीएल सोसाइटी के महासचिव मज्जी रवि,बाल गणपति अध्यक्ष एम कनका राव, आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष पी वी टी राव,अंजी राव, गौरी शंकर,कमलेश पाण्डेय, ए आर कैलाश, वाई श्रीनिवास,सूर्या राव,रामु राव,एम चंद्रशेखर राव,एम नागेश,नागेश राव, सहित कई लोगो ने सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक आवास पर आकर वी शारदा को पुष्पांजलि देकर उनके परिवार के प्रति शोक जताया।*

*बिस्टुपुर राम मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सव के नौवें दिन तिरुपति की तर्ज पर अश्व वाहन पर आसीन हुए भगवान बालाजी ” ॐ नमो वेंकटेशाय नमः ” “गोविंदागोविंदा” के मंत्रों एवं जयघोष से गुंजा राम मंदिर*

जमशेदपुर:-जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित एक सौ साल से भी ज्यादा पुराने मंदिर आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में चल रहे ब्रह्मोत्सव के नौवें दिन सुबह 7 बजे पंडित कोंडामचारुलु, पंडित विजयन, पंडित श्रीनिवासन, पंडित संतोष, पंडित शेषाद्रि ने हवन कर सभी देवताओं को आमंत्रित करते हुए नित्यकटला पूजा की गई एवं सुबह 8 बजे दूध दही , काजू किसमिश बादाम,शुद्ध घी, मधु, गंगाजल, के साथ दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार करते हुए भगवान वेंकटेश्वर का अभिषेकम किया गया।
शाम को 7 बजे पंडित कोंडामचारुलु, पंडित विजयन, पंडित श्रीनिवासन, पंडित शेषाद्रि ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की तर्ज पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी(बालाजी भगवान) को अश्व वाहन(घोड़ा) पर आसीन कर पूर्ण विधि विधान फूल बेलपत्र गंगाजल मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर भगवान को भोग अर्पित कर आज के ब्रह्मोत्सव के नौवें दिन के आयोजन को संपन्न किया ।