झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बहरागोड़ा अंतर्गत बहुलिया पंचायत के कानीमोहुली गॉव में पहला साल दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ हुआ

बहरागोड़ा अंतर्गत बहुलिया पंचायत के कानीमोहुली गॉव में पहला साल दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ हुआ। मिलीजुली फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में चौबीस टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्ब विधायक कुणाल षाडंगी और विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिस्वजीत राणा एवं वरीय भाजपा नेता चंदन पात्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। पूर्व विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का क्षेत्र भी कैरियर बनाने के लिए एक अच्छा मौका है. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यों एवं खेलकूद के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान देने का आहवान किया.

बकादिही बनाम मांडी ग्यारह के बीच फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बकादिही की टीम पेनलिटी पर जीत दर्ज कर ली. विजेता एवं उपविजेता टीमों को पूर्ब विधायक श्री षाडंगी और ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री राणा के हाथों से  बीस हाजार और पन्द्रह हाजार , थर्ड व फॉर बने टीम को सात-सात हजार रुपए और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी। मैच के दौरान कालू सोरेन,जसनाथ मुर्मु,रमदान सोरेन,गोलू राम ने रेफरी की भूमिका में रहे। आषुतोष मुर्मु और  लक्ष्मी राम मुंडा ने कमेंट्री किया।मौके पर कमेटी के राहुल मुंडा,पतित देहुरी, राजीव मुंडा,सीमन मुंडा,कमल मुंडा,राजेन्द्र मुंडा आदि उपस्थित थे।