झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भोजपुरिया क्रिकेट लीग के प्री-क्वाटरफाइनल मुकाबले जीतकर शील्ड11, राही बॉयज, जे स्टार और रॉयल एलेवेंस ने अगले दौर में किया प्रवेश

भोजपुरिया क्रिकेट लीग के प्री-क्वाटरफाइनल मुकाबले जीतकर शील्ड11, राही बॉयज, जे स्टार और रॉयल एलेवेंस ने अगले दौर में किया प्रवेश

गोलमुरी के केबुल क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे शहर के चर्चित भोजपुरिया क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल के मुकाबले खेले गये। ग्रूप ए की आठ टीमों के मध्य क्वाटरफाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक मुलाबले हुए। गुरुवार को शील्ड11, राही बॉयज, जे स्टार और रॉयल एलेवेंस ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया। गुरुवार को हुए ग्रूप ए के पहले मुलाबले में बीसीसी और शील्ड11 की टीमों में भिड़ंत हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए शील्ड11 ने 82 रनों के लक्ष्य खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी निर्धारित आठ ओवरों में महज़ 68 रन ही जुटा सकी। दूसरा मैच राही बॉयज और राइजिंग जायंट्स के बीच खेली गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग जायंट्स की टीम ने 89 रन बनाये। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी राही बॉयज की टीम ने चार गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। तीसरे मुकाबले में जे.स्टार और जेएससीसी की टीमें आमने सामने हुई। जे.स्टार के 106 रनों के जवाब में जेएससीसी ने तेज़ शुरुआत की लेकिन लय को बरकरार नहीं कर पाई और टीम महज़ 85 रन ही जुटा सकी। गुरुवार का आखिरी मैच राही 11 और रॉयल 11 के बीच खेला गया। राही 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 115 रन बनाए। जबाब में रॉयल 11 के केशव ने धुँआधार बलबाजी करते हुए मात्र 14 गेंद में 65 रन बनाए और लक्ष्य को 5 ओवर में ही पूरा कर लिया।