झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद एवं भुइंयाडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव का संयुक्त बयान

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद एवं भुइंयाडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव का संयुक्त बयान

पूर्वी में हो रहे महत्वपूर्ण विकास कार्य पूर्व विधायक के लंगुओ-भंगुओ को नागवार गुजर रहे. भुइयांडीह लालभट्टा में पानी पाइपलाइन बिछाने के कार्य में रोड़ा अटकाने वाले अपनी हरकतों से बाज आए

जमशेदपुर- भारतीय जनतंत्र मोर्चा जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद एवं भुइंयाडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक के करीबियों द्वारा पूर्वी विधानसभा में विधायक सरयू राय के अथक प्रयास से प्रारंभ हुए वर्षों पुराने लंबित जनहित के महत्वपूर्ण कार्यों पर अनावश्यक बाधा पहुँचाने का आरोप लगाया है. भाजमो नेताओं ने बताया की जमशेदपुर पूर्वी की घनी आबादी वाले भुइयांडीह बाबुडीह लालभट्टा इलाके में वर्षों से जलसंकट से जुझ रही जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भुइयांडीह के आक्सीजन कॉलोनी मैदान में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण किया जा रहा है. बीते दिनों भुइयांडीह बाबुडीह लालभट्टा मेन रोड तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य के दौरान कुछ विकास विरोधी तत्वों के द्वारा खोदे हुए गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया और पाईप बिछाने के दौरान अवरोध उत्पन्न कर माहौल बिगाड़ने का कुंठित प्रयास किया गया.

भाजमो नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि विकास विरोधी पूर्वी के विकास योजनाओं पर बाधा उत्पन्न करने से बाज नहीं आए तो जल्द ही भुइयांडीह की संपूर्ण जनता को ऐसे तत्वों की सच्चाई से रूबरू कराकर उनका असली चेहरा बेनकाब किया जाएगा.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा एवं जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव का संयुक्त प्रेस वक्तव्य.

जमशेदपुर- भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष  राम नारायण शर्मा और जमशेदपुर महानगर ज़िलाध्यक्ष  सुबोध श्रीवास्तव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष से माँग किया है कि वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा के मानद सचिव डॉ॰ सौरभ चौधरी को आईएमए की सदस्यता से बर्खास्त करें, कारण कि वे अपना पारिवारिक हित साधने के लिए आईएमए के पद का दुरूपयोग कर रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री की शह पर विधायक सरयू राय के विरूद्ध अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने कहा है कि आईएमए की आड में सरकारी चिकित्सा सेवा से अवकाश प्राप्त अपनी माताजी का बचाव कर रहे हैं. इनकी माता डॉ॰ रेणुका चौधरी द्वारा सरकारी नौकरी से ग़ायब रहकर उपस्थिति पंजिका में फ़र्ज़ी हस्ताक्षर करने और अपना नर्सिंग होम खड़ा करने के अनियमित एवं भ्रष्ट आचरण पर पर्दा डालने के लिए सौरभ चौधरी आईएमए के सचिव पद का दुरूपयोग कर रहे हैं.

नेताद्वय ने माँग किया है कि ईएसआई अस्पताल में और रेलवे अस्पताल में ठेका पर नौकरी करते समय सौरभ चौधरी के आचरण की जाँच की जाए. उस समय कतिपय ज़िम्मेदार लोगों ने जिनमें वहाँ के चिकित्सक भी शामिल हैं डॉक्टर के रूप में इनके आचरण की लिखित शिकायत की कि यह इएसआई अस्पताल का उपयोग अपनी माताजी के नर्सिंग होम का हित साधने  में करते थे इसलिए इनका त्याग पत्र लेकर वहाँ से इन्हें हटाया गया. यहाँ तक कि जिन इएसआई मरीज़ों का मुफ़्त में इलाज करना था उससे भी कतिपय मदों में पैसे लेने के आरोप उस समय इन पर लगे थे.

नेताद्वय ने आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष से माँग किया है कि डॉ॰ सौरभ चौधरी के आचरण की जाँच कराएँ और इन्हें आईएमए की सदस्यता से बर्खास्त करें.