झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामनवमी अखाड़ा समिति के केंद्रीय संरक्षक अभय सिंह ने कहा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अब जब सारा मामला का पटाक्षेप हो गया तब वे विधवा विलाप कर रहे हैं

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामनवमी अखाड़ा समिति के केंद्रीय संरक्षक अभय सिंह ने कहा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अब जब सारा मामला का पटाक्षेप हो गया तब वे विधवा विलाप कर रहे हैं
कांग्रेसी कल्चर के डीएनए में श्रीराम का विरोध विगत काल खंड से रहा है यह इतिहास में सर्वविदित रहा है जिनके केंद्रीय नेताओं का प्रभु श्रीराम के विरुद्ध हमेशा बयानबाजी रहा है वह अब नैतिकता की पाठ की दुहाई जमशेदपुर की जनता को दे रहे हैं
राम जन्मभूमि का फैसला नहीं हो उनके नेता कपिल सिब्बल जैसे लोग कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं पूरे कांग्रेस के कहने पर कोर्ट के मामले में विरुद्ध खड़ा हो जाना सारा इतिहास सभी लोग जानते हैं
जो राम जन्मभूमि को सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात जिस पार्टी के द्वारा विगत वर्षो में किया गया हो उनकी पार्टी के नीचे के नेताओं का यह कथन कि हम प्रभु राम के पुजारी हैं भक्त हैं कहना हास्यास्पद है
शुरू से कांग्रेस दंगा फसाद करने वाली पार्टी रही है हर हिंदुओं के त्यौहार में यह बखेड़ा खड़ा किया गया । एक सोची समझी साजिश के तहत पूरे हिंदुस्तान में रामनवमी के शुभ अवसर में जानबूझकर आगजनी पत्थरबाजी दंगा फसाद किया गया क्योंकि मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति थी जिसका उदाहरण हावड़ा गुजरात बिहार झारखंड रहा है । एक षड्यंत्र जानबूझकर पैदा किया गया आखिर विगत वर्षो में कहीं नहीं हुआ यह वर्ष में हो क्यों हुआ ? कहीं यह 2024 के आगामी चुनाव का हिस्सा तो नही ?
झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को यह बताना चाहिए झारखंड विधानसभा के अंदर जब भाजपा के विधायक डीजे का विरोध कर रहे थे तो उस समय आप एक राज्य के सम्मानित मंत्री होने के नाते अपनी भूमिका का पर्दाफाश करें।
क्यों नहीं आपने उस समय अपने सरकार की नीति और नियत का विरोध किया ?
जमशेदपुर में लगातार एक हफ्ते से वह की स्थिति बनी हुई थी उस परिस्थिति में भी आप कुंडली मारकर व्यवधान पैदा होने की क्या इंतजार कर रहे थे ? और क्या आप अपनी राजनीति रोटी सेंकने का इंतजार कर रहे थे ?
क्या आप यह भूमिका में थे
ऑप्टिकल कदमा आवास के अगल-बगल के अखाड़ा भी नहीं निकाल रहे थे तो आपने अगल-बगल के लोगों से भी बात करना क्यों उचित नहीं समझा ?
जब सारा मामला पटाक्षेप हो गया शांति पूर्वक, तब आपकी निद्रा बौखलाहट में जगी आप वोट बैंक की राजनीति करना चाहते थे वह नहीं पूर्ण होने से आपकी महत्वाकांक्षी राजनीति में गहरा धक्का लगा
आपने जो आज के अखबार या सोशल मीडिया में आरोप लगाए कि अभय सिंह का परिवार तीस वर्ष पहले दंगा फसाद इशारों इशारों में जिसे आज अखबार में प्रमुखता से छापा तो मैं गर्व से कहता हूं जमशेदपुर में हिंदू त्रासदी हुआ हिंदुओं के साथ में नाइंसाफी हुआ तो मेरे पूर्वज हिंदुओं को बचाने के लिए अपनी भूमिका अदा किए यह गर्व का विषय है मैं मानता था मानता हूं और मानता रहूंगा अगर हिंदुओं को बचाने के लिए हमारे परिवार को दंगाई बोलते हैं तो मैं इसे गर्व महसूस करता हूं और यह गलती एक बार नहीं सौ बार करने के लिए मैं भी तैयार हूं*
जहां तक हमारी राजनीतिक चोला बदलने की बात है तो सारे लोग जानते हैं कि हमने जेबीएम में भी रहते हुए हिंदुत्व से कभी समझौता नहीं किया जिसका उदाहरण 2017 में बृहस्पतिवार, शुक्रवार के मुद्दे में स्थानीय प्रशासन के दबाव के बावजूद हमने अपना झंडा शुक्रवार को अकेले निकाला यह इतिहास को पढ़ ले और आप किस राजनीतिक चरित्र की बात करते हैं जिनके छन्नी में 100 छेद हैं और दूसरे के ऊपर में आरोप नहीं लगाएं
25 पार्टी बदलने वाले लोग जो रात को और दिन को कब अपनी मानसिकता कपड़ा बदलने जैसे भूमिका में हो उनको यह आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।
जमशेदपुर की जनता आपके चरित्र को जानती है आप चुप ही रहे अन्यथा हमारी पार्टी हिंदू समाज आपको कभी माफ नहीं करेगा
और एक आवश्यक जानकारी आप के माध्यम से मैं अपनी गिरफ्तारी को लेकर जमशेदपुर के सारे मुद्दों को लेकर अपने वरीय नेताओं से प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी से वरीय नेताओं को जानकारी दी उन्होंने इसमें कहा कि यह केवल आप का मुद्दा नहीं समाज का मुद्दा है आप गिरफ्तारी नहीं दें बल्कि पुलिस ने स्वयं गलती की है वह विगत दिनों दुर्गापूजा भोग वितरण के मामले में जिसमें आपके ऊपर केस किया गया है वह आप की गिरफ्तारी करें आपको अपने गिरफ्तारी नहीं देना है