जमशेदपुर में भाजमो नेता राकेश मंडल के ऊपर फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया और जांच में जुट गई.
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एग्रिको स्थित तारापुर स्कूल के पास विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनता मोर्चा के कार्यालय के पास रविवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने फायंरिग की. यह फायरिंग भाजमो नेता राकेश मंडल पर की गई. हालांकि इस फायरिंग में वे बाल-बाल बच गए. मामले की सूचना पर सिटी एसपी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जूट गई. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. मामले में भाजमो नेता ने फायरिग का आरोप पुलिस पदाधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अंगरक्षक कालिका सिंह के पुत्र राहुल सिंह पर लगाया है.
भाजमो के साकची मंडल के सहसंयोजक राकेश मंडल ने बताया कि वह एग्रिको गोलचक्कर के पास चाउमिन का ठेला लगाते हैं. वहां उससे राहूल सिंह रंगदारी मांगने लगा. रंगदारी से मना करने पर उसने अंजाम भुगतने की घमकी दी. साथ ही भाजमो नेता ने बताया कि दूसरे दिन वह एक कार से उसके ठेले पर आया और पैसे की मांग करने लगा, जिसके बाद वह मारपीट पर उतारु हो गया. इस दौरान दुकान के स्टाफ ने विरोध किया तो उसने पिस्टल निकाल कर मेरे ऊपर मारने के लिए तान दी. इसके बाद वे वहां से भागकर सीधे सीतारामडेरा स्थित मंडल कार्यालय पहुंचा. सीतारामडेरा कार्यालय पहुंचते ही राहुल ने दोबारा से फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर कार्यालय में बैठे लोग बाहर आ गए, जिसके बाद वह फरार हो गया.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश