झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार शीघ्र ही नई दिल्ली को रवाना हो रहे हैं

भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार शीघ्र ही नई दिल्ली को रवाना हो रहे हैं ।

‘भारत जोड़ो आंदोलन’ कार्यक्रम आगामी आठ अगस्त 2021 (रविवार) को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर होना तय हुआ है ।इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि सम्पूर्ण स्वराज्य की दिशा में ‘भारत जोड़ों आंदोलन’ एक कदम होगा ।

उन्होंने कहा कि अब विदेशी नहीं स्वदेशी कानून चाहिए ।भारतीय जन महासभा के अनेक लोग इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे ।श्री पोद्दार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय  के नेतृत्व में एक जन , एक राष्ट्र , एक कानून बनवाने के उद्देश्य से भारत जोड़ो आंदोलन होगा ।

ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाए गए 222 काले कानून को जो भारत के संविधान में अभी भी शामिल हैं , उन्हें समाप्त करवाना ही ‘भारत जोड़ों आंदोलन’ का उद्देश्य है ।इस आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील अखिल भारतीय संत समिति एवं गंगा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती जी ने की है ।

उन्होंने कहा कि भारत की संसद द्वारा निर्मित कानून ही सशक्त भारत का निर्माण कर सकेंगे ।उन्होंनेकहा कि भारतीयों के लिए भारतीय संसद द्वारा कानून बनाने की अपील करने हेतु जन्तर-मन्तर पर कार्यक्रम रखा गया है । इन 222 काले कानूनों को रद्द करने की माँग और एक जन , एक राष्ट्र , एक कानून बनाने हेतु अपने अभियान को सफल बनाने की पहल आठ अगस्त को जंतर-मंतर पर की जाएगी ।भारत जोड़ो आंदोलन को सफल बनाने के लिए एवं इसमें अपनी उपस्थिति देने के लिए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार शीघ्र ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं ।

श्री पोद्दार ने भारतीय जन महासभा के लोगों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में आगामी 8 अगस्त 2021 (रविवार) के दिन नई दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंच कर इस आयोजन को सफल बनाएं । यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गई है ।