झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्पर्धा ने किया टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की पुस्तक का विमोचन

स्पर्धा ने किया टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस की पुस्तक का विमोचन

जमशेदपुर-स्पर्धा प्रकाशन के रामनगर कदमा स्थित कार्यालय में कोल्हान विश्वविद्यालय के डीन सह मझगांव कालेज के प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद तथा प्रखर अधिवक्ता एवं समाज सेवी सुधीर कुमार पप्पू के द्वारा स्पर्धा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस-2021 का विमोचन किया गया मुख्य अतिथि डॉ बी एन प्रसाद ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्पर्धा प्रकाशन की पुस्तकें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अपनी गुणवत्तायुक्त पुस्तकें हेतु जानी जाती है टाटा स्टील ‌द्वारा ली जाने वाली आगामी ट्रेड अप्रेंटिस की परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम के छात्रों हेतु यह पुस्तक काफी उपयोगी होगी अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत बीस वर्षों से स्पर्धा प्रकाशन ने सभी वर्ग के छात्रों को घ्यान में रखकर जिस तरह से अनेक प्रकार की पुस्तकों का प्रकाशन किया है वह काफी सराहनीय है स्पर्धा प्रकाशन का जमशेदपुर में होना हम सभी नगरवासियों के लिए एक गर्व की बात है स्पर्धा प्रकाशन के डायरेक्टर अजय भागरके ने बताया कि पुस्तक में सिलेबस को पुरी तरह से घ्यान में रखते हुए विषयवार प्रचुर अध्ययन सामग्रियों के साथ-साथ विगत कई वर्षों का स्मृति पर आधारित हल प्रश्न-पत्र दिया गया है अभ्यास हेतु इस पुस्तक में पांच प्रैक्टिस सेट भी दिया गया है जो आगामी परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी उपयोगी है पुस्तक में तथ्यों को बहुत ही बेहतर तरीके से सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है जिसके अध्ययन से अंग्रेजी भाषी छात्रों के ज्ञान एवं उनके आत्म विश्वास में काफी वृद्धि होगी और वे आगामी परीक्षा में सफल हो सकेंगे इस अवसर पर महिला पोलिटेकनिक के पूर्व प्राध्यापक एवं समाज सेवी प्रो.रवि शंकर के अतिरिक्त गणमान्य समाज सेवी ओमप्रकाश ने भी अपने उदगार व्यक्त किये समारोह में स्पर्धा प्रकाशन के संपादकीय मंडल के सदस्य डॉ आर एन शर्मा, शैलेश कुमार, अमरजीत कुमार सहित अन्य सभी सदस्यगण उपस्थित थे