झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड राज्य के मुख्य प्रशासक अनिल सिंह ( सेवानिवृत्त -भारतीय प्रशासनिक सेवा के निर्देशानुसार एवं भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड राज्य के सभापति ( पूर्व मंत्री , एवं  विधायक चंदन क्यारी ) अमर कुमार बाउरी के कुशल मार्ग दर्शन में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार शिविर का आयोजन जमशेदपुर के साकची आम बागान स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय प्रांगण में विगत 24 अगस्त से 29 अगस्त 2023 का शुभारंभ हुआ

जमशेदपुर-  भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड राज्य के मुख्य प्रशासक अनिल सिंह ( सेवानिवृत्त -भारतीय प्रशासनिक सेवा के निर्देशानुसार एवं भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड राज्य के सभापति ( पूर्व मंत्री , एवं  विधायक चंदन क्यारी ) अमर कुमार बाउरी के कुशल मार्ग दर्शन में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार शिविर का आयोजन जमशेदपुर के साकची आम बागान स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय प्रांगण में विगत 24 अगस्त से 29 अगस्त 2023 का शुभारंभ हुआ । शिविर में मुख्य रूप से शहर के पांच विद्यालय जिसमें आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीताराम डेरा , ए डी एल सनशाइन स्कूल जमशेदपुर , कार्मेल स्कूल जमशेदपुर , सीक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल जमशेदपुर , डी बी एम एस स्कूल जमशेदपुर और बी पी हेड क्वार्टर ग्रुप के 105 स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं । शिविर के दौरान राज्य पुरस्कार हेतु निर्धारित विषय वस्तु पर आधारित जिनमें पायनियरिंग , टेंट पिचिंग , कुकिंग , फर्स्ट एड , कंपास मैपिंग , कैंप क्राफ्ट , पायनियरिंग प्रोजेक्ट, मंकी ब्रिज , सस्पेंशन ब्रिज , फायर फाइटिंग आदि विषयों पर परीक्षाएं ली गई। बतौर शिविर के मुख्य प्रशिक्षक एवं ट्रेनर लीडर ऑफ़ द कोर्स , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड – ब्रह्मजीत कौर, संगीता मिश्रा , हरिंद्र कौर , एस ममतेश्वरी , स्काउट ट्रेनर के रूप में जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार, नीरज शुक्ला , धीरज कुमार , उदित नारायण एवं जिला सचिन चंद्रमणि मोदी ने शिविर में परीक्षक के रूप में विभिन्न परीक्षाओं का अवलोकन एवं निर्धारण किया। आज शिविर का चौथा और महत्वपूर्ण दिन है जबकि स्काउट एंड गाइड के प्रतिभागी बच्चों के द्वारा बृहत कैम्प फायर का आयोजन किया गया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बवेरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में समाजसेवी अर्जुन शर्मा , यूनाइटेड फ्रंट ऑफ़ एक्स सर्विसमैन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह, कौशलेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार संध्या 6:00 बजे शिविर स्थल पर पहुंचकर अग्नि प्रज्वलित कर विधिवत कैम्प फायर का उदघाटन किया कैम्प फायर के दौरान बच्चों के द्वारा कई रंगारंग और मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कल दिनांक 28 अगस्त 2023 इस शिविर का समापन का दिन होगा।