झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाई- बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के पूर्व ही सामुदायिक उच्च विद्यालय बारेगोडा  जमशेदपुर में आज  बच्चों के द्वारा “रक्षा सूत्र (रक्षाबंधन)” तैयार करने हेतु छात्र-छात्राओं में कला कौशल को विकसित करने की उद्देश्य से तीन वर्गों में विभाजित कुल 65 छात्र-छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया

जमशेदपुर- भाई- बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के पूर्व ही सामुदायिक उच्च विद्यालय बारेगोडा  जमशेदपुर में आज  बच्चों के द्वारा “रक्षा सूत्र (रक्षाबंधन)” तैयार करने हेतु छात्र-छात्राओं में कला कौशल को विकसित करने की उद्देश्य से तीन वर्गों में विभाजित कुल 65 छात्र-छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता की परिणाम:

ग्रुप के ‘ए’ (वर्ग नवम् एवं दशम् हेतु):
****************************
प्रथम : अर्चना कुमारी – वर्ग -दशम्
द्वितीय : अनंदिता कुमारी – दशम्
तृतीय : श्वेता कुमारी। – दशम्

ग्रुप ‘बी’ (वर्ग -सप्तम् एवं अष्टम्)
*****************************
प्रथम : संजना हेम्ब्रम – वर्ग – अष्टम्
द्वितीय : अंबिका भारती – सप्तम्
तृतीय : नीतू कुमारी – सप्तम्

ग्रुप ‘सी’ (वर्ग -चतुर्थ , पंचम एवं षष्ठम

प्रथम : प्रिया कुमारी वर्ग -चतुर्थ द्वितीय: रितिका कुमारी वर्ग -षष्ठम
तृतीय : गंगा कुमारी : वर्ग- चतुर्थ
प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बी पी यादव ने विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
शिक्षिका विजेता कुमारी के नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।