झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान एवं गतिविधियों के आयोजन का निर्देश प्राप्त है

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान एवं गतिविधियों के आयोजन का निर्देश प्राप्त है। उक्त निर्देश के आलोक में कानू राम नाग, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग मतादताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने यह संदेश दिया कि आप सभी जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो या जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूट गया हो तो अपना नाम जुडवा सकते हैं और जहां भी आपके सहयोगी रह रहे हैं और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपने स्थान से ही वहां के मतदान केन्द्र अथवा प्रखण्ड में जाकर अपना नाम जुडवा सकते हैं। साथ ही आप अपने से भी अपने एंड्रॉइड मोबाईल के द्वारा भी वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से अपना नाम जुडवा सकते हैं। यदि उक्त सभी में भी किसी प्रकार की परेशानी होती है तो उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत वोटर सहायता केन्द्र में आकर या 1950 में कॉल कर अपने समस्या का निराकरण करा सकते है। इस मौके पर दिव्यांग संस्था के सचिव अरूण कुमार भी मौजूद थे
*=============================*