झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2022 को लेकर पोटका प्रखंड के सभी मतदान बूथ मे रविवार को विशेष शिविर लगाया गया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2022 को लेकर पोटका प्रखंड के सभी मतदान बूथ मे रविवार को विशेष शिविर लगाया गया । इस दौरान स्थिति की निगरानी हेतू पोटका के अंचलाधिकारी ईम्तियाज अहमद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास दिन भर बूथों का निरीक्षण करते रहे । यहां केंद्र में उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों में नया मतदाताओं को जोड़ने हेतु पपत्र 6 मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु पपत्र 7 मतदाता सूची में सुधार हेतु पपत्र 8 जमा लिया गया । इस मौके पर सीएओ इम्तियाज अहमद ने बताया की यह कार्यक्रम एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर युवा मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है, जो भी लोग अब तक नाम दर्ज नही करा पाए है, वह 30 नवंबर तक नजदीक के बूथ में जा अपना दर्ज करवा लें और लोगों को भी इसकी जानकारी दें । इस दौरान बीडीओ रविदास के साथ कनीय अभियंता कौशलेंद्र कुमार मौजूद थे
*=============================*