झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत में लोकतंत्र और संविधान दोनों ही खतरे में है: उमैर खान

रांची: कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के झारखण्ड प्रभारी उमैर खान का झारखंड प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड आगमन के दौरान उनका स्वागत रांची कांग्रेस मुख्यालय में झारखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जोरदार ढंग से किया गया इस अभिनंदन समारोह में झारखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने झारखण्ड प्रभारी का स्वागत किया गया इस अभिनंदन समारोह में झारखंड धनबाद अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष और सचिव झारखंड प्रदेश के रईस रिजवी छब्बन ने भी उनका स्वागत किया राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शायर इमरान प्रतापगढ़ी के झारखण्ड आगमन की तैयारी का जायजा लेने झारखंड आए और चौबीस अक्टूबर को रांची बरियातू मैदान में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का जायजा लिया इस अभिनंदन समारोह का मंच संचालन अख्तर अली महानगर रांची अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष कर रहे थे इस अभिनंदन समारोह में झारखण्ड प्रभारी उमैर खान अल्पसंख्यक विभाग शकील अख्तर अंसारी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश परवेज अख्तर धनबाद जिला अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे
झारखण्ड प्रभारी उमैर खान ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में लोकतंत्र और संविधान दोनों ही खतरे में है श्री खान ने बताया कि काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत वासी हैं काश्मीर में जो बिहारी की हत्या काशमीरी उग्रदवादियों के द्वारा कर दी गई उसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उस हत्या की घोर निन्दा करती है उन्होंने कहा कि भारत में किसी की भी हत्या की जाती है वह पहले भारतीय होता है वैसे किसी की भी हत्या का कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है श्री खान ने बताया कि लखीमपुर खीरी में जिस तरह किसानों को रौंदा गया और उस हत्याकांड के दोषी को दुल्हे की तरह तीन दिनों तक रखा गया जब कि सरकार को छोड़ देना चाहिए था और कानून को अपना काम करने देना चाहिए था
श्री खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अभी के शासनकाल में सबसे ज्यादा प्रताड़ित है श्री खान ने मुस्लिम समुदाय को आहवान किया कि वे अपने को साक्षर करें और अपने अधिकार को जानने का प्रयास करें कि संविधान में आपको किया- किया अधिकार हैं इसके लिए आपको साक्षर होना जरूरी है
श्री खान ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन में आप अपनी एक जुटता का प्रदर्शन करें सरकार आपको अपना अधिकार देगी अगर एक जूटता दिखाने में नाकामयाब रहे तो आप अपने अधिकारों से भी बंचित रह जाएंगे चौबीस अक्टूबर को रांची बरियातू मैदान में अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है जहां अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शायर इमरान प्रतापगढ़ी मुख्य अतिथि, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखण्ड सरकार के मंत्री विशिष्ट अतिथि आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव,बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता भी उक्त सम्मेलन में अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे