झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत को भारत कैसे बनाएं विषय पर युवा एफ. टी. एस. का तीन दिवसीय कॉन्क्लेव कोलकाता में शुरू

भारत को भारत कैसे बनाएं विषय पर युवा एफ. टी. एस. का तीन दिवसीय कॉन्क्लेव कोलकाता में शुरू

कोलकाता – आज कोलकाता के न्यू टाउन स्थित आचार्य महाप्रज्ञ महाश्रमण एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के सभागार में वन बंधु परिषद की युवा इकाई द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव अभिज्ञ की शुरुआत की गई ! उक्त आयोजन में पूरे देश से आए लगभग ६०० एफ. टी. एस. सदस्यों ने हिस्सा लिया ! सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ! एफ टी एस युवा जमशेदपुर की अध्यक्षा रश्मि गर्ग ने बताया कि प्रथम सत्र में जाने माने वक्ता पुष्पेंद्र कुलछेत्र ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में श्रोताओं के समक्ष भारत देश के इतिहास, वर्तमान एवं भविष्य पर प्रकाश डाला ! उन्होंने कई पहलुओं पर बात की एवं युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में सहयोग देने की अपील की! उन्होंने सभी से स्वहित से ऊपर उठकर देश हित में वोट डालने की अपील की
तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन ‘राम आएंगे’ की गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने राम भजनों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया प्रथम दिन का समापन सभी ने लजीज व्यंजनों का मजा लेते हुए किया!
जमशेदपुर से उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एफ. टी. एस. जमशेदपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश मित्तल, सचिव अभिषेक गर्ग, युवा एफ. टी. एस. के सचिव अधिवक्ता पीयूष चौधरी, महिला समिति से जयश्री गोयल, नीलम केडिया, शुभा कांवटिया, ममता बांकरेवाल आदि
कोलकाता गए हैं