झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शहर के प्रबुद्ध कांग्रेसी जनों के द्वारा पान दुकान चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

सरायकेला खरसावां-आदित्यपुर आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शहर के प्रबुद्ध कांग्रेसी जनों के द्वारा पान दुकान चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

आकाशवाणी चौक स्थित भारत के पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छोटे राय किस्को, इंटक प्रदेश सचिव अंबुज कुमार ,नगर कांग्रेस कमेटी की नगर अध्यक्ष रानी कालुंडिया,कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे, दिवाकर झा गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष होपना हेंब्रम ,कुणाल राय ,रामा शंकर पांडे,सिद्धेश्वर उपाध्याय,गंभीर सिंह, जमील अशरफ, रिजवान खान, अनामिका सरकार ,राजू लोहार, संदीप गोप रमेश बाल मुथु, आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे उपस्थित कांग्रेसी जनों ने इंदिरा गांधी अमर रहे, सरदार पटेल अमर रहे नारों के साथ उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला
इस मौके पर अंबुज कुमार समेत सभी कांग्रेसी जनों ने एक स्वर में नगर निगम प्रशासन की घोर निंदा करते हुए कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा एवं स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा के आसपास निगम प्रशासन को आज के दिन प्राथमिकता के आधार पर साफ-सफाई सुरक्षित करवाना चाहिए था एवं निगम प्रशासन की ओर से दोनों पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व गृह मंत्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाना चाहिए था ऐसा नहीं करना नगर निगम की अकर्मण्यता एवं घोर लापरवाही को दर्शाता है