झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारी रोमांच के साथ प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वाधान में चल रहा मीडिया प्रीमीयर लीग बिष्टुपुर  बेमिसाल की जीत के साथ संपन्न

भारी रोमांच के साथ प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वाधान में चल रहा मीडिया प्रीमीयर लीग बिष्टुपुर  बेमिसाल की जीत के साथ संपन्न

जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वाधान में चल रहे मीडिया प्रीमियर लीग के फाइनल में बिष्टुपुर  बेमिसाल  की क्रिकेट टीम  ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। उसने साकची  संजीदे को हराकर खिताब अपने नाम किया। साकची संजीदे की टीम रनर टीम रही।
इस पूरे टूर्नामेंट में साकची संजीदे, जुगस्लाई जोशीले, क़दमा कमाल, गोलमुरी गौरव, मानगो मनमौजी, सोनारी शालीन,टेल्को टशन एवं बिस्टुपुर बेमिसाल की टीम ने हिस्सा लिया।

बिस्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में बिष्टुपुर बेमिसाल की टीम ने साकची संजीदा को 71 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नीरज सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा प्रमोद को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का सम्मान मिला। इस पुरस्कार वितरण समारोह में झारखण्ड वाणी के गोलमुरी गौरव टीम के कुणाल झा को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज हेड रुना राजीव कुमार, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और सीनियर मैनेजर ऐडफैक्टर पीआर अमित गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिस्टुपुर बेमिसाल टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चंदन मात्र छह रन के स्कोर पर अविनाश की गेंद पर ललित को कैच थमा बैठे। जिसके बाद मैदान पर उतरे नीरज ने देवेंद्र का अच्छा साथ दिया। नीरज ने 34 गेंद पर चार छक्के व 11 चौकों की मदद से 83 रन बनाए। साथ ही देवेंद्र ने एक चौके की मदद से 16 रन बनाए। अविनाश व ललित को एक-एक विकेट मिला।

जवाबी पारी खेलने उतरी साकची संजीदा की टीम नौ विकेट पर 51 रन ही बना पाई। ललित, बृजेश व परविंदर को छोड़ बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। ललित व ब्रजेश ने 11-11 रन बनाए। परविंदर ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। बल्लेबाजी में जलवा बिखेरने के बाद नीरज ने गेंदबाजी में भी जौहर दिखाया। उन्होंने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट भी झटके। इसी तरह बलजीत ने तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। जबकि चंदन को एक विकेट ही मिला। 22 फरवरी से शुरू हुई मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 28 फरवरी को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा प्रेस क्लब के महासचिव श्याम झा, श्रीनिवास,गुलाब सिंह, जितेन्द्र कुमार,सोनारी शालीन के कप्तान, मानगो मनमौजी के कप्तान,प्रिय रंजन आदि समेत सभी खिलाड़ी और प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद थे।
झारखण्ड वाणी और झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रांची की ओर से सभी टीम को और आयोजकों और प्रेस क्लब के साथियों को साधुवाद दिया है