झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस को देखते ही तस्कर हुआ फरार

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस को देखते ही तस्कर हुआ फरार

बिहार के सारण में पुलिस ने 78 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, तस्कर पुलिस को अपने समीप आता देख गुमटी छोड़कर फरार हो गया.
सारण: बिहार में पूर्ण शारबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद राज्य से अवैध शराब के कारोबार की खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं, पुलिस भी शराब तस्करी के नेटवर्क को धवस्त करने में जुटी रहती है. आये दिन शराब तस्कर और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलते रहता है. इसी कड़ी में सारण की डोरीगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है.
डोरीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तिवारी घाट स्थित एक गुमटी से 78 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है. मामले पर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक गुमटी से शराब की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को समीप आता देख शराब तस्कर गुमटी छोड़कर फरार हो गया.
फरार तस्कर की पहचान चिरांद निवासी अरुण कुमार राय के रूप में हुई. पुलिस धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. शराब की बकायदा होम डिलीवरी तक हो रही है. इसको रोकने के लिए उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
बता दें कि सारण पुलिस कुछ दिनों पहले वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से लगभग 38 लीटर शराब बरामद की थी. वहीं, मशरख थाना क्षेत्र के बहरौली गांव से धंधेबाज को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार था.