झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाकपा माओवादी का 22 जनवरी को बंद कदम कदम पर बम खौफ में लोग पुलिस अलर्ट भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी बोले

भाकपा माओवादी का 22 जनवरी को बंद कदम कदम पर बम खौफ में लोग पुलिस अलर्ट भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी बोले

रांची:भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी मेंबर कृष्णा हांसदा और रेणुका मुर्मू की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड में सक्रिय शीर्ष उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी ने 22 जनवरी को झारखंड बंद का घोषणा करते हुए कहा है कि पुलिस कृष्णा हांसदा को 13 जनवरी की सुबह गिरफ्तार कर अभी तक गैर कानूनी तरीक़े से गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है इतने समय बीत जाने के बाद भी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया गया है,और कृष्णा को शारिरिक और मानसिक यातना दिया जा रहा है। इसकी घोर निंदा करते हुए चौबीस घंटे के अंदर न्यायालय में उन्हें पेश करने की मांग की है। दूसरी ओर चर्चा है कि नक्सलियों ने पर्चा बांटकर लोगों में दहशत का माहौल कायम कर रखा है कि शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलें जगह-जगह बम बिछे हुए हैं। इधर नक्सलियों के बंद को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। जबकि राजनीति भी तेज हो गई है। प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में एक बार फिर से नक्सली अपनी पैठ ज़माने में जुटे हुए हैं. जिन नक्सलियों का पिछले @BJP4Jharkhand की सरकार में लगभग शांत कर दिया गया था.
अब वही नक्सली कोल्हान के कुइड़ा से नरसंडा तक कर्फ्यू घोषित कर लोगों में दहशत बनाये हुए हैं, स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि इलाके में कदम कदमपर बम बिछे हुए हैं।
वहीँ नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ़्तारी के बाद भाकपा माओवादी ने 22 जनवरी को झारखण्ड बंद की घोषणा की है।
विगत तीन वर्षों में नक्सली अपनी गतिविधियों के प्रसार में सफल रहे हैं।
इस भय से मुक्ति दिलाना सरकार का दायित्व है, सरकार इससे मुंह छिपा नहीं सकती है