झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीएम हेमंत के सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा के पूर्व नक्सलियों ने जेसीबी और टैंकर फूंका,पर्चा छोड़ा, मचा हड़कंप

सीएम हेमंत के सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा के पूर्व नक्सलियों ने जेसीबी और टैंकर फूंका,पर्चा छोड़ा, मचा हड़कंप

 

सिमडेगा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 23 जनवरी को सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा के पूर्व जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास निर्माण कार्य में लगे साइट पर पीएलएफआई उग्रवादियों के द्वारा एक जेसीबी और एक टैंकर को आग के हवाले कर दिए जाने की खबर से हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात उत्पात से लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है। हथियारबंद नक्सलियों ने लेवी की खातिर निर्माण कार्य में लगे जेसीबी और पानी के टैंकर को फूंक दिया। साथ ही पर्चा छोड़ते हुए वे हमले की जिम्मेदारी भी ली है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गई है।पीएलएफआई के स्टेट प्रभारी राजेश गोप की ओर से जारी पर्चा में घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया है कि संगठन को सूचित किए बिना निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही पर्चे में यह भी धमकी दी गई है कि अगर संगठन से भविष्य में भी वार्ता नहीं की गई तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।

बताया जाता है कि नक्सलियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया है। हथियार पर नक्सलियों ने मशीन और टैंकर पर डीजल छिड़ककर कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। घटना से खौफ का माहौल कायम है