झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता सह अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद सरायकेला खरसावां ज़िला महासचिव गंगा प्रसाद शर्मा को ब्रेन स्ट्रोक, गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज

भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता सह अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद सरायकेला खरसावां ज़िला पूर्व महासचिव गंगा प्रसाद शर्मा को ब्रेन स्ट्रोक, गंभीर अवस्था में चल रहा इलाज

सरायकेला खरसावां – कोल्हान सहित झारखंड के शीर्ष भाजपा नेताओं में शामिल रहे पूर्व भाजपा नेता गंगा प्रसाद शर्मा को बीती रात ब्रेन स्ट्रोक होने से उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गुरुवार शाम आदित्यपुर में उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक हुआ जिसके बाद फौरन होने जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आदित्यपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष बबलू शर्मा ने बताया कि टीएमएच अस्पताल में श्री प्रसाद का इलाज चल रहा है. पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और विश्वकर्मा समाज संरक्षक गंगा प्रसाद शर्मा के तबियत अचानक बिगड़ने से इनके शुभचिंतक शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। श्री शर्मा मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के आजीवन सदस्य भी हैं और मैथिली भाषा भाषियों के बीच भी उनकी पैठ है श्री शर्मा के नेतृत्व में सरायकेला खरसावां ज़िला में एक शानदार मिथिला महोत्सव संपन्न हुआ था जानकार सूत्रों के अनुसार डाक्टर ने 72 घंटे का समय दिया है श्री शर्मा झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के भी नजदीकी माने जाते हैं