झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो मानगो नगर निगम समिति ने मानगो के वार्ड नंबर 33 अंतर्गत विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया

भाजमो मानगो नगर निगम समिति ने मानगो के वार्ड नंबर 33 अंतर्गत विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. बैंकुठनगर एवं शिव मंदिर लाइन ग्वाला बस्ती ड्राई जोन जहाँ पेयजल आपूर्ति ठप मिली. पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर भाजमो ने पेयजल विभाग घेराव की चेतावनी दी.

भाजमो मानगो नगर निगम समिति ने मानगो के वार्ड नंबर 33 अंतर्गत हीरा होटल, मानगो पोस्ट आफिस रोड, पारसनगर, मुंशी मोहल्ला, गुरुद्वारा रोड, ग्वाला बस्ती, बैंकुठनगर सहित अन्य इलाकों में भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इन इलाकों में मुख्यतः पेयजल, कचड़ा उठाव, सड़क, बिजली पोल की समस्या मिली. लोगो ने बताया की ग्वालाबसती में सहित सामुदायिक भवन अतिक्रमण होकर निजी उपयोग में आ रहा है साथ ही यहाँ स्थित शौचालय की स्तिथि भी जर्जर हो चुकी है. बैकुंठनगर में बिजली का पोल जर्जर पाया गया साथ ही शिव मंदिर लाइन ग्वाला बस्ती और बैंकुठनगर में पेयजल आपूर्ति ठप होने की शिकायत जनता ने की जिसपर भाजमो नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की मानगो में सरकार तंत्र मूलभूत सुविधा प्रदान करने में विफल है. भीषण गर्मी में यहाँ की जनता पेयजल की किल्लत से जुझ रही है यदि पेयजल आपूर्ति उपरोक्त इलाकों में नहीं शुरू होगी तो भाजमो पेयजल विभाग का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी.

भ्रमण में मुख्य रूप से अभियान समिति के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू के नेतृत्व में भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, प्रमोद सिंह मल्लू, प्रेम दीक्षित, निरज साहु, गणेश शर्मा, रविंद्र सिंह, हरभजन सिंह, अशोक सिंह, संजीव सिंह, अभिजीत सेनापति सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.