झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में बारीडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में बारीडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विधायक सरयू राय ने रामार्चा पुजा महाप्रसाद वितरण में सक्रीय रहे कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार प्रकट किया.

 

जमशेदपुर-  भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन बारीडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. श्री राय ने रामार्चा पुजा में सक्रीय रूप से महाप्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान करने वाले भाजमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार प्रकट किया. सरयू राय ने कहा की रामर्चा पुजा प्रसाद वितरण कार्य में पार्टी के सभी मंडलों से कार्यकताओं , समर्थकों के साथ श्रीवारी सेवा दल की महिलाओं और पुरूषों ने भी सेवा दिया. श्रीवारी सेवा दल का यह समुह निस्वार्थ सेवा भाव देने वाला था. उनके प्रति अनुग्रह व्यक्त करता हूँ. ऐसे समुह से प्रेरणा मिलती है और राजनीति में कार्य करने वालों के हृदय में सेवा की भाव उत्पन्न होती है. हम जहाँ है वहाँ ही सेवा भाव से सामाजीक और धार्मिक आयोजनों में लगे. महा प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएँ डटी रही उन सभी के प्रति आभार सह सम्मान प्रकट करते हैं

श्री राय ने कहा की आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथी पर जमशेदपुर में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी अभी से प्रारंभ करें और अधिक से अधिक रक्त संग्रह हो यह लक्ष्य तय करें. वर्ष 2024 को राज्य में होने वाले लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर दिनांक 23 जुलाई को राँची में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है. लोकसभा में जो देश को इकठ्ठा रखना चाहता है उसका सहयोग करेंगे. श्री राय ने कहा की राज्य की 30-35 सीटों में विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. रांची में बैठक कर आगे का रास्ता तय करेगे. पलामू सहित अन्य कई जिलों से से कई लोग विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दावेदार हमसे सम्पर्क कर रहे है.

श्री राय ने कहा कि गोलमुरी केबुल टाउन में एक बहुत बड़ा मंदिर आधा अधुरा पड़ा हुआ है कोई विग्रह भी अंदर नहीं है. पिछले दिनों गढ़वा में संत श्री जी एल स्वामी से मिलकर उक्त मंदिर निर्माण के लिए मार्ग दर्शन प्राप्त किया. उनका संकेत मिला की मंदिर को बनाने की पहल करे. मंदिर एक भव्य स्वरूप हो जाए. पुरे जमशेदपुर के लिए एक आकर्षक मंदिर बन जाए यह हमारा प्रयास है.

श्री राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में विकास के एक दर्जन काम ऐसे हैं जो 25 साल में नहीं हुआ था वह अब पूर्ण हुए. बहुत इलाकों में पीने का पानी नहीं था वहाँ पेयजल की व्यवस्था प्रारंभ हुई. बिजली के लिए समिती बनी. जेबीवीएनएल और टाटा के अधिकारी बैठक कर क्षेत्रवार टाटा की बिजली प्रदान करने के लिए सहमत हुए. जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विभिन्न इलाकों में टाटा की बिजली पानी मिलने पर सहमती बनी. पहली बार 12 वर्षों में पानी की टंकी साफ हुई. बिरसानगर में 9600 से अधिक प्रधानमंत्री आवास बन रहा है. जिसमें मोहरदा पेयजल परियोजना से पेयजल आपूर्ति सक्षम नहीं है. दिनांक: 18 जुलाई को इसी के निमित्त रांची में नगर विकास विभाग के द्वारा बैठक बुलाई गई है. बैठक में पुरे जमशेदपुर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए अपनी बात रखूँगा.

मंच का संचालन भाजमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन विजय नारायण सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, चंद्रशेखर राव, राजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, सुधीर सिंह, आकाश शाह, काशीनाथ प्रधान, इंद्रजीत सिंह, मिष्टु सोना, प्रवीण सिंह, अमर चंद्र झा, राजीव चौहान, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, कैलाश झा, जयप्रकाश सिंह, मांकेश्वर चौबे, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रेम सक्सेना, तिलेश्वर प्रजापति, दुर्गा राव, चुन्नु भुमिज, महेश तिवारी, नवीन कुमार, मनोरंजन सिन्हा, अमन सिंह, असीम पाठक, अभय सिंह, गणेश चंद्र, पुतुल सिंह, किरण सिंह, रंजिता राय, सुनिता सिंह, डी मणी सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.