झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो जमशेदपुर महानगर के पदाधिकारियों एवं विधायक प्रतिनिधि ने काशीडीह पुआल टाल एवं श्री राम फर्नीचर में कल रात लगे आग का निरीक्षण किया. पीड़ीत दुकानदारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

भाजमो जमशेदपुर महानगर के पदाधिकारियों एवं विधायक प्रतिनिधि ने काशीडीह पुआल टाल एवं श्री राम फर्नीचर में कल रात लगे आग का निरीक्षण किया. पीड़ीत दुकानदारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाअध्य्क्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में काशीडीह मेन रोड में पुआल टाल और टाल से सटे फर्नीचर दुकान में कल मध्यरात्रि हुई आगजनी की घटना के स्थल पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया. भाजमो नेताओं ने पीड़ित दुकानदार से मिलकर पुरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने बताया की कल रात्री नौ बजे स्थानीय लोगों ने सूचित किया टाल में रखे पुआल में आग लगने कारण धुँआ फैलने और दुकान के काँच फटने की घटना घटी है, स्थल पर आकर देखा तो दुकान के प्रथम तल्ले तक आग फैल चुकी थी. घटना में लाखों का नुकसान हुआ है, कोरोना काल के बाद हुई इस घटना ने दोगुनी आर्थिक चोट दी है. विधायक प्रतिनिधि( व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने बताया की दशहरा के दिन यह घटना घटी है, जब पुरे मार्केट में बंदी रहती है. प्रशासन को इसकी गहन जांच करानी चाहिए पीड़ित दुकानदार के लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ और इस तरह की घटना की पूर्नावृती नहीं हो यह प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस को सुनिश्चित करना चाहिए. बाजारों से बार बार हो रही आगजनी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, सरकार और टाटा कंपनी को बाजारों की संरचना को दुरुस्त करने की दिशा में पहल करनी चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला मंत्री राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.