झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो जमशेदपुर महानगर जिला पदाधिकारियों ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की मरम्मत एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की

भाजमो जमशेदपुर महानगर जिला पदाधिकारियों ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की मरम्मत एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की.

भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजमो जिला समीति के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर छठ पर्व के लिए पूर्वी विस अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की. ज्ञापन में छठ घाटों की आवश्यक मरम्मत, साफ सफाई, सड़कों की मरम्मत, लाईट की व्यवस्था, गोताखोरों एवं बचाव दल, चेंजिंग रूम, मोहल्लों में कृत्रिम छठ घाट निर्माण, कृत्रिम घाटों में पानी उपलब्ध कराने सहित अन्य की मांग की गई. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की पूर्वी विस में लाखों श्रद्धालु एवं व्रती छठ के पावन पर्व पर नदी घाटों, तालाबों एवं अन्य जलाशयों पर सूर्य को अर्ध्य देने जाते हैं इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है की छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से चौक चौबंद व्यवस्था हो और सभी को इस पर्व के दौरान अनुकूल वातावरण मिले. श्री श्रीवास्तव ने विशेष पदाधिकारी को मंडल वार घाटों में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की.
इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव,भास्कर मुखी, जिला मंत्री विकास गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह, भुइयांडीह मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजयनारायण सिंह, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.