झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाई की हत्या का मांगा मुआवजा तो पुलिस ने बरसाई लाठियां

भाई की हत्या का मांगा मुआवजा तो पुलिस ने बरसाई लाठियां

धनबाद में बीसीसीएल कोलियरी की ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग में कार्यरत हाजरी बाबू की हत्या के बाद परिजन मुआवजा की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग पहुंचे. इस मौके पर पुलिस की ओर से परिजनों पर लाठीचार्ज किया गया और अपशब्द का भी इस्तेमाल किया गया.

धनबादः झरिया की बीसीसीएल कोलियरी ‘एना की आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग’ में कार्यरत हाजरी बाबू की हत्या सोमवार को कर दी गई. इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोग शव के साथ आउटसोर्सिंग पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस की ओर से परिजन और स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज किया गया. पुलिस की इस कार्यशैली से परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
असल, बुधवार को ग्रामीण जब गुफा के रास्ते से गुजरे रहे थे तो उस गुफा से दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने पास जा कर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था और गुफा के पास चप्पल भी पाया गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने निरसा पुलिस को दी. घटनास्थल पर एसडीपीओ सहित निरसा पुलिस पहुंची, पुलिस ने गुफा में लगभग पन्द्रह फीट अंदर प्रवेश किया तो देखा कि एक शव पड़ा हुआ है. इसके साथ ही मृतक की माला और चप्पल बाहर पड़े हुए हैं. परिजनों ने चप्पल और माला से मृतक की पहचान की. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया और पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही हैं.