झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बेटी के हमलावर पति की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने लहराईं तख्तियां

बेटी के हमलावर पति की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने लहराईं तख्तियां

पलामू में एपवा ने प्रदर्शन कर जुझार सिकनी गांव की विवाहिता पिंकी के हमलावर पति की गिरफ्तारी की मांग की. मायके वालों ने पुलिस पर पति को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया
पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जुझार सिकनी गांव की विवाहिता पिंकी के हमलावर पति सूरज पासवान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. महिला संगठन एपवा के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष हुसैनाबाद थाने के सामने पहुंचे. यहां आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में नारे लिखीं तख्तियां ले रखीं थीं.
उल्लेखनीय है कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवा बिगहा का रहने वाला सूरज पासवान पत्नी पिंकी कुमारी को इलाज के बहाने वाराणसी ले गया था. आरोप है कि यहां उसने पिंकी को जान मारने की नीयत से फेंक दिया था. लेकिन कुछ चरवाहों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और झाड़ी से निकालकर इलाज के लिए बीएचयू ले गई.
बाद में पिंकी के भाई अजय पासवान ने हुसैनाबाद थाने में आवेदन देकर शिवाबिगहा गांव निवासी सूरज पासवान, प्रभा कुंवर, सुनीता देवी, अजय पासवान, संगीता देवी, ममता देवी, देवनंदन पासवान आदि के विरुद्ध नाम दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई.
लेकिन इस मामले में हुसैनाबाद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. हुसैनाबाद पुलिस की कार्यशैली से गुस्साए पिंकी के मायकेवालों ने एपवा के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया. इसमें पुलिस पर आरोपी सूरज पासवान को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया गया था. प्रदर्शनकारी सूरज को गिरफ्तार करने और पिंकी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे.