झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बीसीसीएल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, गार्ड की मौत से प्रबंधन पर उठे सवाल

बीसीसीएल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, गार्ड की मौत से प्रबंधन पर उठे सवाल

धनबाद में रेल दुर्घटना में एक गार्ड की जान चली गई. हादसा बीसीसीएल साइडिंग में हुआ. यहां मालगाड़ी पाथरडीह रेलवे यार्ड से 59 बक्सा का खाली रैक लेकर आ रही मालगाड़ी का गार्ड रूम घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में पटरी से उतर गया. इस हादसे के लिए बीसीसीएल प्रबंधन और रेलवे पर गंभीर सवाल उठे हैं.
धनबादः धनबाद में रेल दुर्घटना में एक गार्ड की जान चली गई. बस्ताकोला क्षेत्र की घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी हो गई. हादसे में ट्रेन का गार्ड रूम अचानक पटरी से उतर गया, जिससे 40 वर्षीय गार्ड मनीष कुमार नीचे गिर पड़ा. पैर फंसने के कारण कुछ दूरी तक वह रैक के साथ ही घिसटते चले गए. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गार्ड को रेल कर्मचारियों ने पाथरडीह के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें धनबाद के मुख्य रेलवे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज शुरू हुआ लेकिन रेलकर्मी को बचाया नहीं जा सका.
बताया जा रहा है कि हादसा घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में शुक्रवार की रात आठ बजे हुआ. मालगाड़ी पाथरडीह रेलवे यार्ड से 59 बक्सा का खाली रैक लेकर आ रही थी. हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मनीष कुमार के साथी रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि मनीष का आवास पाथरडीह रेलवे कालोनी में ही है. तीन दिन पहले ही वह बिहार के अपने पैतृक गांव से आए थे. घटना की सूचना पत्नी समेत परिवार के लोगों को दे दी गई थी. हादसे की जानकारी से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
सीकेडब्ल्यू साइडिंग के इंचार्ज अजय रजक ने बताया कि रात करीब आठ बजे दुर्घटना की जानकारी मिली. इसके बाद जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई. साइडिंग और रेलवे के कर्मचारियों का कहना है कि घटना बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से हुई. रेलवे लाइन पर पानी भरा था. बावजूद इसके प्रबंधन ने लोड रैक और खाली रैक, एक साथ सीके साइडिंग में लगवाता रहा
कुछ लोग इसका दोषी रेलवे प्रबंधन को भी मान रहे हैं. उनका कहना है कि बारिश में एक साथ दो काम नहीं करना चाहिए था. अधिक रैक डिस्पैच की जल्दीबाजी में यह घटना घटी है. इसकी उच्चस्तरीय जाच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. धनबाद रेलवे के पीआरओ ए के मिश्रा ने बताया कि गार्ड मनीष कुमार हेड क्वार्टर में कार्यरत थे. उनकी गंभीर अवस्था में धनबाद रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.