झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बीसीसीएल के बंद खदान में धमाका, इलाके में फैल रहा जहरीली गैस और धुंआ

बीसीसीएल के बंद खदान में धमाका, इलाके में फैल रहा जहरीली गैस और धुंआ

धनबाद के लोदना में बंद खदान में जोरदार धमाका हुआ, इसके साथ वहां से जहरीली गैस और भारी मात्रा में धुंआ निकल रहा है. जिससे आस-पास के इलाके में अफरातफरी मची हुई है.
धनबाद: जिला के लोदना क्षेत्र के लोग इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं. लोदना की संख्या दस के तिसरी परियोजना की बंद खदान में जोरदार धमाके के साथ जहरीली गैस और धुंआ भारी मात्रा में निकल रही है. जिससे आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मची है. जहरीली गैस और धुंआ निकलने से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.
खदान में हुए धमाके के बाद बीसीसीएल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आनन-फानन में धमाके की जगह पर लोदना क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक पी के मिश्रा, परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे और निकल रहे धुआं और आग को देखा. तत्काल आग की रोकथाम के लिए उसके ऊपर ओबी पत्थर गिराया गया.
बीसीसीएल प्रबंधन ने बताया कि पहले सुरक्षा जरूरी है, वह मजदूरों को सुरक्षित कर लें, इसके बाद आग को पूरी तरह बुझाया जाएगा ऊपर से बोर हॉल कटिंग किया जाएगा. जल रहे कोयले को काटकर हटाएंगे, आग को पूरी तरह साफ किया जाएगा. प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा समिति के साथ बैठक भी की जाएगी और इस विषय पर चर्चा कर स्थाई समाधान निकाला जाएगा. पिछले सात अप्रैल को इसी जगह पर धुंआ और जहरीली गैस निकली थी. उस समय डायरेक्टर टेक्निकल पहुंचे थे और उसके ऊपर ओबी और पत्थर डालने का निर्देश दिया था.