झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में हुई दर्दद

नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि गांगुली को क्या दिक्कत हुई है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत अभी स्थिर है

*झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 151 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 71, बोकारो से 11, चतरा से 1, देवघर से 6, धनबाद से 7, पूर्वी सिंहभूम से 20, गढ़वा से 1, गुमला से 1, हजारीबाग से 3, खूंटी से 1, कोडरमा से 2, लातेहार से 1, लोहरदगा से 1, पलामू से 6, रामगढ़ से 15, सराईकेला से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 1, राज्य में कुल आंकड़े 115392 हुए झारखण्ड में 115392 पोजिटिव केस, 1624 सक्रिय केस, 112734 ठीक, 1034 मौतें शामिल।
आज कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई*

*जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीन के ड्राइ-रन के दौरान मची अफरा-तफरी, स्वास्थ्यकर्मी ने वैक्सीन लेने से किया इनकार, दो स्वास्थ्यकर्मी का वैक्सीन लेते ही तबीयत बिगड़ी, एक व्यक्ति वैक्सीन लेने के पहले कोरोना पोजिटिव निकला, जमशेदपुर में 25 हजार लोगो को पहले चरण में दिया जायेगा कोरोना वैक्सीन*