झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बीजेपी के तीन बड़े नेता गए दिल्ली कयासों का दौर तेज

बीजेपी के तीन बड़े नेता गए दिल्ली, कयासों का दौर तेज

झारखण्ड राजनीति के बीच बीजेपी के तीन बड़े नेता आज दिल्ली गए. तीनों बड़े नेता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद गिरिडीह से सीधे देवघर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे फ्लाइट पकड़कर दिल्ली गए
देवघर: झारखंड में राजनीतिक गतिविधि और तेज हो गई है गिरिडीह में चल रहे बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त होने के बाद तीन बड़े नेता बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश और अर्जुन मुंडा देवघर से सीधे फ्लाइट पकड़कर दिल्ली गए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लीज मामले में निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट राजभवन पहुंचने के बाद से झारखंड का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कई दिनों से ही शहर के चौक-चौराहों पर सरकार के गिरने की चर्चा तेज है. ऐसे में गिरिडीह में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर खत्म होने के बाद भाजपा के तीन वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और दीपक प्रकाश वहां से सीधे दिल्ली रवाना होने से कई कायस लगने लगे हैं
झारखंड में मौजूदा राजनीतिक संकट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिए जाने की वजह से पैदा हुआ है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट में उनकी विधानसभा की सदस्यता खारिज करने की सिफारिश की गई है. लेकिन प्रक्रिया के अनुसार इस संबंध में राज्यपाल की सिफारिश पर आधिकारिक पत्र निर्वाचन आयोग जारी करेगा. संभावना है कि आयोग जल्द ही पत्र जारी करेगा और इसके तत्काल बाद संवैधानिक बाध्यताओं के चलते हेमंत सोरेन को त्यागपत्र देना पड़ सकता है. यह भी तय माना जा रहा है कि इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
दरअसल नई सरकार बनने पर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट अनिवार्य होगा और इसे देखते हुए यूपीए गठबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा. इसलिए पिछले कई दिनों से सीएम आवास यूपीए विधायकों की कई बार बैठक हो चुकी है. वहीं झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने भी रांची में डेरा डाल रखा है.