झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बढ़ती गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पानी टैंकर की संख्या को बढ़ाने एवं‌ जुस्को के पानी टैंकर को दो से ज्यादा ट्रिप करने की मांग को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया

जमशेदपुर- बढ़ती गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पानी टैंकर की संख्या को बढ़ाने एवं‌ जुस्को के पानी टैंकर को दो से ज्यादा ट्रिप करने की मांग को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया इस दौरान बागबेड़ा, करनडीह, हरहरगुटटू, घाघीडीह ,सोमायझोपड़ी सहित 14 पंचायत में पानी टैंकरों से निःशुल्क पानी दिलवाए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजसेवी ने संयुक्त रूप से पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पूरे क्षेत्र में चापाकल खराब पड़ी हुई है। पानी का लेयर 500 से लेकर 700 फीट तक नीचे चला गया है। पीने का पानी लोग खरीद कर के पी रहे हैं। बागबेडा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना दोनों की कार्य बिल्कुल धीमी गति से हो रही है। जिसके कारण इस वर्ष भी इस योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। विभागीय पदाधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।
सारी बातों से अवगत होने के पश्चात विधायक संजीव सरदार ने पानी टैंकर की संख्या बढ़ाने एवं पानी टैंकर की ट्रिप बढ़ाने का आश्वासन दिए हैं उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी से बात करके जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, झामुमो बागबेडा कॉलोनी इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा,समाजसेवी रंजन सिंह, सुधीर दुबे आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।