झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह प्रभात नगर विकास समिति तथा वरिष्ठ नागरिक संघ आदित्यपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात पार्क प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर – भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह प्रभात नगर विकास समिति तथा वरिष्ठ नागरिक संघ आदित्यपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात पार्क प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील कुमार प्रजापति अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला खरसावाँ विशिष्ट अतिथि, सम्मानित अतिथि संस्था के सम्मानित सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के प्रतिमा पर माला अर्पण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र नाथ चौबे, समाजसेवी तथा मंच संचालन प्रभात नगर विकास समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पासवान ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि “क्या करेगा प्यार वह भगवान को , क्या करेगा प्यार वह ईमान को जन्म लेकर गोद में इंसान को ,कर सके ना प्यार जो इंसान को”
समारोह में दस स्कूल के भाषण प्रतियोगिता में सलेक्टेड स्कूली बच्चे बच्चियों एवं शिक्षकगण और अभिभावकगण उपस्थित थे। बच्चे बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया और स्कूल का नाम रोशन किया प्रथम विजेता रिया कुमारी, एस एस स्कूल गम्हरिया | द्वितीय विजेता अंजली कुमारी ,बी एम पब्लिक स्कूल आदित्यपुर वार्ड नंबर 17 ,तृतीय विजेता के रूप में शालू कुमारी, एसएस हाईस्कूल गम्हरिया ने हासिल किया सभी विजेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पारितोषिक के रूप में पुस्तक टिफिन बॉक्स ,कलम बॉक्स पेन वगैरह देकर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला द्वारा सम्मानित किया गया | डॉ आंबेडकर के सम्मान में मंच पर आसीन मुख्य अतिथि सुनील कुमार प्रजापति अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि मैं भाषणों में लच्छेदार शब्दों से संबोधित करने के पक्षधर नहीं हूँ | मैं अच्छे कर्मों के कार्य रूप देने का पक्षधर हूँ। और बाबा साहब का येही मुख्य उद्देश्य भी है इसी दरमियान डॉक्टर लाल मोहन महतो , सरयु पासवान संध्या प्रधान ,शारदा देवी, वीरेंद्र यादव, परमानंद पांडे, अजय कुमार, डायरेक्टर बी एम पब्लिक स्कूल, रामचंद्र पासवान, रविंद्रनाथ चौबे, प्रमोद गुप्ता ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाले। आर के जैन युनिवर्सिटी में अध्यनरत स्वाति कुमारी ने जोरदार असरदार भाषण दी और प्राईज हासिल किया। कार्यक्रम के दौरान संविधान की उद्देशिका की प्रति सभी उपस्थित सभी जनों को वीरेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा भेंट की गई। धन्यवाद ज्ञापन समिति के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने किया । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रमोद गुप्ता ने कहा कि “ना जिंदगी की खुशी, ना मौत का गम। जब तक दम, जय भीम कहेंगे हम। जय हिंद जय भीम।