झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बंद प्लांट में चोर पकड़ने  गए पुलिस पर हमला पांच आरोपी गिरफ्तार

बंद प्लांट में चोर पकड़ने  गए पुलिस पर हमला पांच आरोपी गिरफ्तार

खरसावां: खरसावाँ थाना स्थित बुरुडीह में बन्द पड़े अभिजीत प्लांट में चोरी करने  से पांच आरोपियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है वही आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी करने गए पुलिस दल के एक आरक्षी पर हमला भी किया गया. मामले को लेकर सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी.
एसडीपीओ ने बताया कि खरसावाँ थाना स्थित बुरुडीह में बन्द पड़ी अभिजीत कम्पनी में कम्पनी के सिक्यूरिटी गार्ड के द्वारा सूचना मिली थी कि 15-20 की संख्या में बहुमूल्य लोहा, केबुल, तांबा एवं अन्य मशीनरी सामान चोरी करने के नियत से लोग आया है। इस सूचना का सत्यापन करने हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक टीम गठित करते हुए बन्द पड़े अभिजीत कम्पनी में गया। जहाँ पर देखा कि 15-20 की संख्या में घात लगाये हुए चोर इकट्ठा हुए हैं और जैसे ही पुलिस दल एवं गार्ड वहाँ पहुँचा तो उनलोगों के द्वारा पत्थर से हमला किया गया। जिसे साथ में गये हुए आरक्षी सिकरा कुजूर गंभीर रूप से जख्मी होकर नीचे जमीन पर गिर पड़ा. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधकर्मी झाडी एवं अधेरा का फायदा उठाते हुए भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा दौड़ाते हुए पाँच अपराधकर्मियों को पकड़ा गया जिनमें मनोज सामड, उम्र 23 वर्ष, पिता स्व०- लक्ष्मण सामड, लखन मुण्डरी उर्फ गिड्डु, उम्र 26 वर्ष, पिता स्व० काण्डे मुण्डरी, मधीलाल सोय, उम्र 30 वर्ष, पिता स्व०- सुकरा सोय . विजय जामुदा, उम्र- 24 वर्ष, पिता स्व०- पाण्डू जामुदा सभी साकिन गुडियाडीह, थाना- सरायकेला जिला- सरायकेला-खरसावाँ . शंभु महतो, उम्र 28 वर्ष, पिता- किष्टी महतो, ग्राम- नवाडीह, थाना सरायकेला, जिला- सरायकेला-खरसावाँ शामिल है .इनके पास तालाशी लेने पर बीस पाना, एक कटर मशीन, तलवार, चालीस किलो एल्मुनियम तार, लोहे का एंगल, ताँबा पाया गया। इस संदर्भ में खरसावाँ थाना कांड स०- 44/23 भा0द0वि० के अन्तर्गत दर्ज किया गया .वही अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है