झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाल सुधार गृह में शराब पार्टी मामला: शुरू हुई कार्रवाई, तैनात सुरक्षाकर्मियों को हटाया गया

बाल सुधार गृह में शराब पार्टी मामला: शुरू हुई कार्रवाई, तैनात सुरक्षाकर्मियों को हटाया गया

रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लड़के शराब पार्टी करते नजर आ रहे थे. सभी भोजपुरी गानों का लुफ्त उठाते हुए और ताश खेलते, शराब और सिगरेट का मजा ले रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सुधार गृह में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को एक साथ हटा दिया गया है.
रांची: डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को एक साथ हटा दिया गया है. पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों की जगह अब नए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. बाल सुधार गृह से शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
मंगलवार को रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए आनन-फानन में पूरे मामले की जांच की गई, जिसमें यह बात निकलकर सामने आई की वीडियो बाल सुधार गृह का ही है. वीडियो में बाल सुधार गृह के लड़के जमकर शराब का आनंद उठा रहे थे. वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर अब बाल सुधार गृह में कार्रवाई का दौर भी शुरू हो गया है. रांची पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए बाल सुधार गृह में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को बदलना शुरू कर दिया है. नए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है. जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही बाल सुधार गृह में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को हटाने का आदेश दे दिया गया है.
शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद बाल सुधार गृह के सुरक्षा की समीक्षा की गई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए हैं. अब यह तय किया गया है कि बिना गहन जांच के बाल सुधार गृह के अंदर कोई भी नहीं जाएगा. जांच की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. सुरक्षाकर्मियों और बाल सुधार गृह के वार्डन को यह सख्त हिदायत दी गई है, कि किसी भी हाल में सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्डिंग गायब नहीं होना चाहिए.
बाल सुधार गृह में कई ऐसे लड़के भी हैं, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो चुकी है. पुलिस की तरफ से अभी प्रयास किया जा रहा है कि, 18 से 21 साल के लड़कों को कहीं दूसरे जगह रखा जाए. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि बाल सुधार गृह में व्यवस्था सुधारने के लिए कार्रवाई की जा रही है, उसी के तहत यह भी निर्णय लिया गया है कि बाल सुधार गृह में बंद बड़े उम्र के लड़कों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.
बाल सुधार गृह में कई ऐसे नाबालिग भी हैं, जो जघन्य कांड में आरोपी है और वह बाल सुधार गृह में बंद है. वहीं सुधार गृह में ऐसे भी नाबालिग हैं जो छोटे-छोटे अपराध की वजह से बाल सुधार गृह में बंद है. बड़े गुनाह को अंजाम देने वाले और छोटे अपराध को अंजाम देने वाले एक साथ बाल सुधार गृह में रह रहे हैं. ऐसे में दोनों की संगति का प्रभाव पड़ रहा है. यही वजह है कि जल्द ही 18 से 21 साल के लड़कों को बाल सुधार गृह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.
मंगलवार को रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह के अंदर से जारी हुए एक वायरल वीडियो ने प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी थी. वायरल वीडियो ने यह प्रमाणित भी कर दिया कि बाल सुधार गृह में किस तरह भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है, जिसकी वजह से हत्या, दुष्कर्म, लूट, चोरी जैसे संगीन आरोपों में पकड़े गए बाल अपराधी सुधरने की बजाय नशे के नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. बाल सुधार गृह में उनके लिए शराब, गांजा, सिगरेट, खैनी हो या गुटका सब कुछ आसानी से उपलब्ध है
बाल सुधार गृह से जारी वीडियो में लाल कुर्ता पहने हुए एक नाबालिग वीडियो बना रहा है, जिसमें वह खुद भी नजर आ रहा है. वीडियो सुधार गृह में चल रहे शराब पार्टी की है. वीडियो में लगभग एक दर्जन नाबालिग नजर आ रहे हैं, जो भोजपुरी गानों का लुफ्त उठाते हुए और ताश खेलते, शराब और सिगरेट का मजा ले रहे हैं. 2 मिनट 28 सेकंड के वीडियो ने रांची के बाल सुधार गृह की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.