झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 6 जनवरी को बागबेड़ा कॉलोनी में होगा

जमशेदपुर: आज बागबेड़ा कॉलोनी निशुल्क कैंप स्थल पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में जांच हेतु 113 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 6 जनवरी को नेत्र कैंप का आयोजन वायरलेस मैदान के सामने बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 निशी निवास क्वार्टर नंबर 16 /2/ 4 में किया गया है। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का विधिवत उदघाटन 6 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे पोटका की लोकप्रिय पूर्व विधायक मेनका सरदार के द्वारा किया जाएगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष्मान भारत के तहत ए एस जी नेत्र चिकित्सालय हॉस्पिटल के माध्यम से समिति के द्वारा आयोजित की जा रही है। श्री झा ने कहा कि आंख से संबंधित सभी प्रकार का इलाज ऑपरेशन सभी निशुल्क ए एस जी नेत्र चिकित्सालय हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा की जाएगी। आज के इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन एवं जनसंपर्क में हॉस्पिटल के इंचार्ज सतीश कुमार सिंह और प्रियंका सिंह आयुष्मान भारत के सदस्यों द्वारा दी गई। आज के इस कार्यक्रम में सुबोध झा के साथ महिला मोर्चा की अध्यक्षा रितु सिंह महिला मोर्चा की महामंत्री अमीना खातून आयुष्मान भारत के इंचार्ज सतीश सिंह दिल्ली से आयी हुई आयुष्मान भारत के तहत सही रूप से कार्य हो रहा है कि नहीं सचिव प्रियंका सिंह, उपेंद्र , कार्तिक कुमार ,मिठू कुमार, राहुल दास, पवन कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल थे