झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन 18 अप्रैल रविवार को बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित दुर्गा पूजा मैदान के समीप काली मंदिर परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा

बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन 18 अप्रैल रविवार को बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित दुर्गा पूजा मैदान के समीप काली मंदिर परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक रहेगा । बागबेड़ा के समस्त पंचायत प्रतिनिधि शिविर में उपलब्ध रहेंगे ताकि हर समस्या का समाधान हो सके।
श्री गुप्ता ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला पुरुष को कोरोना रोधी वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीन लेने हेतु उन्हें आधार कार्ड लाना एवं मोबाईल नंबर भी देना होगा। श्री गुप्ता ने बागबेड़ा कॉलोनी के जनता से आग्रह किया है कि सारे लोग कोरोना रोधी वैक्सीन लेने का कार्य करें ताकि कोरोना जैसी बीमारी पर अंकुश लग सके और लोग स्वस्थ रहें।