झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद क्षेत्र के जनहित से संबंधित समस्याओं के निष्पादन हेतु जिला परिषद सदस्य कविता परमार ने बागबेड़ा राम मनोहर लोहिया भवन में आयोजित जनता दरबार में जिला उपायुक्त को चौदह सूत्री मांग पत्र सौपी

बागबेड़ा कीताडीह जिला परिषद क्षेत्र के जनहित से संबंधित समस्याओं के निष्पादन हेतु जिला परिषद सदस्य कविता परमार ने बागबेड़ा राम मनोहर लोहिया भवन में आयोजित जनता दरबार में जिला उपायुक्त को चौदह सूत्री मांग पत्र सौपी है। बागबेड़ा जिला परिषद सदस्य कविता परमार के साथ बागबेड़ा के आठों पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य सहित समस्त पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सौंपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से कचरा प्रबंधन के निष्पादन, पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, साफ-सफाई, लाइब्रेरी, खेलकूद, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र जैसी समस्याओं को जिला उपायुक्त के समक्ष रखी गई। सारी समस्याओं से जिला उपायुक्त को विस्तृत रूप से अवगत करवाई गई।
जिला उपायुक्त ने बागबेड़ा जिला परिषद सदस्य कविता परमार सहित उपस्थित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को कचरा प्रबंधन, पानी एवं अन्य जनहित से समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए बागबेड़ा की एक अलग से विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की आश्वासन दी है। इस बैठक में बागबेड़ा के समस्त पंचायत प्रतिनिधि को आमंत्रण कर सारी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दी है।
इस दौरान बागबेड़ा के स्थानीय लोग अपने-अपने समस्याओं का निपटारा भी किए और इस कार्य में बागबेडा के समस्त पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग किया इस मौके पर मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य सभी लोग उपस्थित थे।