झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों की एवं स्थानीय लोगों ने वायरलेस मैदान एवं बीएनआर मैदान में एफसीआई गोदाम बनाने का घोर विरोध किया गया

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शांति, प्रेम, त्याग, साहस और बलिदान के प्रतीक सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर उन्हें नमन किया।*

*राँची : सेवा सदन के नजदीक आरसी शर्मा लेन में एक युवक खाली बिल्डिंग के छत पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रहा था।लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस और आसपास के लोग आ गए अचानक ही ऊपर से युवक कूद गया।लेकिन लोग कंबल लगाकर नीचे खड़े थे इस कारण युवक की जान बच गई। युवक को लेकर पुलिस चली गई।वहीं बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुँच गई थी*

*बागबेडा के पंचायत प्रतिनिधियों का एवं स्थानीय लोग जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में टाटानगर में एडीएन -1 कार्यालय का घेरावकर एवं प्रर्दशन कर डी.आर.एम. के नाम मांग पत्र एडीएन संजय कुमार को सौंपकर प्रस्तावित मैदान एवं बी.एन.आर ग्राउंड में प्रस्तावित एफसीआई के गोदाम निर्माण को रद्द करने की मांग की। घेराव से पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोग बीएनआर ग्राउंड से विशाल जुलूस निकालकर एफसीआई गोदाम निर्माण की योजना अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने का नारा लगाते हुए एडीएन कार्यालय पहुंचे। जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि स्थानीय वायरलेस मैदान एवं बीएनआर ग्राउंड पर रेलवे कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों के बच्चे खेलते कूदते हैं। रेलवे कर्मचारी एवं स्थानीय लोग इन दोनों मैदानों में सुबह शाम टहलते हैं समय-समय पर इन मैदानों में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन भी होता है । ऐसे में किसी भी कीमत पर वायरलेस मैदान एवं बीएनआर ग्राउंड में एफसीआई का गोदाम नहीं बनने दिया जाएगा। इसका कड़ा विरोध किया जाएगा । पंचायत प्रतिनिधि ज्ञापन के माध्यम से जनहित मे डीआरएम से वायरलेस मैदान एंव बीएनआर ग्राउंड में एफसीआई गोदाम निर्माण रद्द करने या दुसरे जगह स्थानांतरित करने की मांग की
इसके बाद भी रेल प्रशासन, एफसीआई गोदाम निर्माण का प्रस्ताव रद्द नहीं करती है तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर चरणबद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा
घेराव प्रर्दशन में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य नीरज सिंह ,धर्मेंद्र चौहान, मुखिया मायावती टुडू, नीनू कुदादा, पूर्व मुखिया बुधराम टोप्पो , झरना मिश्रा, सदस्य सुरेश निषाद ,नीरज सिंह, प्रमोद साह, अजय दुबे, डॉक्टर बी एन झा, विष्णु ठाकुर, राज सोनी, मोहन वर्मा, राजू गुप्ता डोमना प्रसाद, युवराज सिंह, सचिन पांडे,राजू सिंह अश्वनी उपाध्याय, रमेश गोस्वामी, अनिल गोस्वामी,राजू ठाकुर,संजय गुप्ता, सहित सैकड़ों लोग एंव महिलाएं शामिल थे *