झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कालोनी पंचायत भवन के सामने भीषण आगजनी की घटना

बागबेड़ा कालोनी पंचायत भवन के सामने भीषण आगजनी की घटना

जमशेदपुरः आज दोपहर राजेंद्र मध्य विद्यालय के नजदीक और बागबेड़ा कालोनी पंचायत भवन के निकट के. ई.आई. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बिजली विभाग का केबुल रखा हुआ था जिसमें अचानक आज आग लग गई और भीषण रूप अख्तियार कर लिया उस क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग दहशत के कारण सभी लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर उस ओर दौड़ पड़े के.ई.आई.जमशेदपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मनीष ने कहा कि बागबेड़ा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है कि आग लग गई न कि आग लगाई गई है श्री मनीष ने कहा कि कंपनी का वहां माल करीब सवा लाख रुपए का केबुल लगभग होगा
बागबेड़ा थाना प्रभारी घटना की विस्तृत जानकारी देने में असमर्थ रहे जबकि बिजली विभाग के करणडीह के एस डी ओ श्री विशम्भर प्रसाद ने इस संवाददाता को बताया कि करीब तीन से चार लाख रुपए का केबुल रखा हुआ था जिसमें आग लगाया गया जमशेदपुर अग्नि शामक पदाधिकारी न शौलेन्द किशोर ने इस संवाददाता को बताया कि कचड़ा में आग लगा था उसी के कारण वहां रखे केबुल में आग लग गई इसलिए इस अग्नि कांड का मूल्यांकन करना संभव नहीं है आसपास के लोगों का कहना है कि किसी शरारती तत्वों ने ही इस करतूत को अंजाम दिया है इस आगजनी से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है और लोग आगजनी से भयभीत हैं अग्नि शामक दस्ता के द्वारा आगजनी पर काबू पाया गया