झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की स्थाई समस्या के समाधान हेतु जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा के कार्यालय में कैप्टन धनंजय मिश्रा के साथ दूसरे दिन सकारात्मक द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की स्थाई समस्या के समाधान हेतु जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा के कार्यालय में कैप्टन धनंजय मिश्रा के साथ दूसरे दिन सकारात्मक द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। वार्ता के दौरान झामुमो नेता बहादुर किस्कू, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह ने पानी से संबंधित सारे कागजात कैप्टन धनंजय मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत किए। सारे कागजात को गहनता पूर्वक अध्ययन करने के पश्चात कैप्टन धनंजय मिश्रा ने पदाधिकारियों के द्वारा वर्तमान में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से संबंधित फिल्टर प्लांट, पाइपलाइन, क्षेत्र का निरीक्षण करने के पश्चात कुछ दिन के बाद तीसरी वार्ता के दौरान सकारात्मक निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में उन्होंने वस्तु स्थिति से पूर्ण रूप से अवगत होकर संतुष्ट हुए। उन्होंने सारे कागजात के साथ अपने वरीय पदाधिकारी के साथ आगामी बैठक में संबंधित कागजात को प्रस्तुत कर सकारात्मक पहल करने का भी आश्वासन दिए हैं।
वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रांची स्थित हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र, राज्य सरकार द्वारा जारी प्रगति रिपोर्ट से संबंधित पत्रचार को दिखाया गया। इसके अलावे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों द्वारा 800 हस्ताक्षरयुक्त पत्र सहित अन्य संबंधित कागजाद भी उनके कार्यालय में जमा किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झामुमो नेता बहादुर किस्कू, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता,बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह उपस्थित थे।