झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना को शुरू कराने को लेकर आगे की आंदोलन को समाप्त किए जाने पर सुबोध झा को निष्कासित करके आंदोलनकारी सह पूर्व पंसस जितेंद्र यादव को सर्वसम्मति से इस योजना को धरातल पर लाने हेतु नेता चुना गया है

बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना को शुरू कराने को लेकर आगे की आंदोलन को समाप्त किए जाने पर सुबोध झा को निष्कासित करके आंदोलनकारी सह पूर्व पंसस जितेंद्र यादव को सर्वसम्मति से इस योजना को धरातल पर लाने हेतु नेता चुना गया हैै।
टाटानगर रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस टीओपी के बगल में दुर्गा हनुमान मंदिर में आयोजित एक बैठक में उक्त निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
बैठक का नेतृत्व कर रहे आंदोलनकारी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव के साथ योजना को प्रारंभ करने के लिए कई आंदोलनकारी,समाजसेवी, विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
एसबैठक की अध्यक्षता कर रहे आंदोलनकारी सह पूर्व पंसस जितेंद्र यादव ने कहा कि पिछले दिनों इस योजना को शुरू करवाने को लेकर दिल्ली पैदल यात्रा के कार्यक्रम के दौरान विभाग के चीफ इंजीनियर 25 जून तक योजना को पूरा करने का भरोसा दिए थे। मगर इतने दिन बीत जाने के बावजूद योजना ना तो प्रारंभ हुई, ना हीं कोई आंदोलन किया गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि आंदोलन को समाप्त करने की रणनीति बनाई जा रही है। जिसे पूरा नहीं होने दिया जाएगा। इसके कारण सर्वसम्मति से सुबोध झा को इस योजना के आंदोलन से निष्कासित किया गया है।
मगर अब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता को आगामी 18 जुलाई को एक मांग पत्र सौंप कर 72 घंटा के अंदर इस योजना को चालू नहीं कराया गया तो आदित्यपुर स्थित पीएचडी विभाग के गेट में तालाबंदी कर एक दिवसीय धरना देकर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से नंदा, सुदामा प्रसाद, संतोष दुबे, सीन्नी सोय, माधुरी हेमब्रम, रोहित कुमार, सुनील गुप्ता, शेरू आजाद बाबा,अशोक प्रसाद, विनोद कुमार चतुर्वेदी, मनीष कुमार, अंजनी कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।