झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पतंजलि की कोरोना की दवा का रिसर्च पेपर किया जारी

[19/02, 12:43 PM] Jharkhand Vani: वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हावड़ा को जाने वाली 02259 नई दिल्ली प्रीमियम स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से सुबह 18 मिनट विलंब से *आठ बजकर 33 मिनट पर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची। इसके अलावेहावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली 02021 बड़बिल कोविड 19 जन शताब्दी स्पेशल। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह नौ बजकर 52 मिनट और यह ट्रेन तीन मिनट विलंब से नौ बजकर 55 मिनट पर टाटानगर पहुंची। वहीं, हटिया से चलकर टाटानगर पहुंचने वाली 58662 हटिया टाटा पैसेंजर भी अपने निर्धारित समय से 31 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 के बजाए 11 बजकर एक मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है*। *वहीं, आसनसोल से टाटानगर आने वाली 03512 पटना आसनससोल स्पेशल भी अपने निर्धारित समय से सात मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट के बजाए 12 बजकर 32 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है*→
*ये ट्रेनें भी चल रही लेट*👇👇🚆🚆🚆👇👇

*इसके अलावे भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02833 नई दिल्ली कोविड 19 वातानुकूलित ट्रेन भी छह मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 55 मिनट के बजाए शाम चार बजकर एक मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है*। *वहीं, दानापुर से चलकर टाटानगर आने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन आठ मिनट विलंब से शाम पांच बजकर 23 मिनट पर और योग नगरी ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 08478 पुरी स्पेशल फेयर भी 10 मिनट विलंब से शाम छह बजकर 20 मिनट पर टाटानगर स्टेशन पहुंचने की संभावना है*

बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पतंजलि की कोरोना की दवा का रिसर्च पेपर किया जारी

योग गुरु बाबा रामदेव ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पतंजलि की कोरोना वायरस की दवा पर एक रिसर्च पेपर जारी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी कार्यक्रम में मौजूद थे
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में आयुर्वेद की 30 हजार करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोरोना महामारी से पहले इसमें 15-20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी जो महामारी के बाद बढ़कर 50-90% हो गई है। यह एक संकेत है कि लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया है।