झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अयोध्याधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला कार्यालय से मिलेगा आस्था स्पेशल ट्रेन का टिकट और खास परिचय पत्र, सोमवार को 1332 श्रद्धालुओं को टाटानगर रेलवे स्टेशन से सम्मानपूर्वक अयोध्याधाम विदा करेंगे भाजपा नेता

अयोध्याधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला कार्यालय से मिलेगा आस्था स्पेशल ट्रेन का टिकट और खास परिचय पत्र, सोमवार को 1332 श्रद्धालुओं को टाटानगर रेलवे स्टेशन से सम्मानपूर्वक अयोध्याधाम विदा करेंगे भाजपा नेता

जमशेदपुर। जिस घड़ी की सबको प्रतीक्षा थी, वह अब समाप्त हो रही है। श्री राम लला के दर्शन करने के लिए 19 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना होगी। अयोध्याधाम की सफल और सुगम यात्रा को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज अयोध्याधाम यात्रा के जिला संयोजक सुबोध झा, सह संयोजक मंजीत सिंह एवं सह संयोजक बिनोद सिंह ने संयुक्त रूप से आईआरसीटीसी के वरीय पदाधिकारी संतोष कुमार से अयोध्या जाने वाले सभी यात्रियों के टिकट एवं विशेष परिचय पत्र प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने 19 फरवरी (सोमवार) को अयोध्या जाने वाले आस्था स्पेशल ट्रेन और यात्रियों की सुविधा हेतु आईआरसीटीसी एवं रेलवे की ओर से की गई तैयारियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी ली। अयोध्याधाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को टिकट एवं परिचय पत्र भाजपा जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला कार्यालय से दी जाएगी। इस संबंध में अयोध्याधाम दर्शन यात्रा के जिला संयोजक सुबोध झा, सह संयोजक मंजीत सिंह एवं सह संयोजक बिनोद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से साकची जिला भाजपा कार्यालय में आस्था स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कराए गए श्रद्धालुओं को टिकट एवं परिचय पत्र प्रदान किया जाएगा उन्होंने आग्रह किया कि स्टेशन पर अव्यवस्था का माहौल ना बने इसके लिए सभी श्रद्धालु रविवार को अपना टिकट एवं परिचय पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। बताया कि सभी 20 बोगियों में पार्टी की ओर से प्रमुख कार्यकर्ताओं को बोगी प्रमुख बनाया गया है। जो बोगी में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखेंगे। इसके साथ ही ट्रेन में आरपीएफ जवान भी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि रामभक्तों के सुगम यात्रा एवं श्री रामलला के दर्शन को लेकर पार्टी ने सभी स्तरों पर तैयारी की है। सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन कर सभी रामभक्तों को स्वागत कर अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा